श्रीनगर। सोपोर में अलगाववादी संगठनों से संबंधित लोगों और पूर्व आतंकियों की हत्या के विरोध में अलगाववादी संगठनों की ओर से आज कश्मीर बंद का आह्वान किया गया है। बंद के मद्देनजर प्रशासन ने पूरी वादी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। खास कर सोपोर में भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। इस बीच, आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने बंद को समर्थन का एलान किया है। हुर्रियत कांफ्रेंस के गिलानी व मीरवाइज गुट ने जेकेएलएफ के साथ मिलकर सोपोर में हो रही हत्याओं के खिलाफ आज कश्मीर बंद का एलान किया था। बंद के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए प्रशासन ने श्रीनगर, बारामूला, पल्हालन, पट्टन, सोपोर, नारबल, हाजन, अनंतनाग और त्राल में मंगलवार की शाम को ही सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त शुरू कर दिए। सभी संवेदनशील इलाकों में सुरक्षाबलों की गश्त तेज करते हुए कई जगहों पर अस्थायी नाके भी लगाए गए हैं।