Wednesday, November 6, 2024
Homeप्रदेशमैगी के बाद अब रियल जूस की रियलिटी भी सामने आयी , ग्रीस...

मैगी के बाद अब रियल जूस की रियलिटी भी सामने आयी , ग्रीस जैसा पदार्थ निकाला 

पत्रिका सवांददाता

दिल्ली। देश में मैंगी न्यूडल्स की गुणवत्ता को लेकर मचा बबाल अभी थमा भी नहीं है की देश की राजधानी दिल्ली में भी नामी जूस कम्पनी रियल जूस पर भी सवाल उठाने लगे है।  गर्मी और स्वास्थ्य के लिए यदि आप जुसे पीते है तो आप पहले यह विडिओ देख लीजिये।  कहीं ऐसा न हो आपकी सेहत सुधरने की बजाय बिगड़ और इतनी बिगड़े शायद जिंदगी से हाथ न धोना पड़े।   दिल्ली के मुखर्जी नगर में पारस सूरी और डॉक्टर सुरुचि सूरी भी गर्मी से राहत के लिए डाबर कम्पनी का रियल फ्रूट जूट की पैकिंग लाये और खोला तो अंदर ग्रीस जैसा और बदबूदार मोटा तरल पदार्थ निकाला । पुलिस को शिकायत की । इसके बाद सेम उसी डेट की एक और पैकिंग ली जिसको कैमरों के सामने सील हटाकर खोला गया और खोला तो देखिये इसके अंदर भी वही तरल गाढ़ा और बदबूदार पदार्थ मिला ।
डॉ सुरुचि के कहा की उन्होंने हेल्प लाईन नंबर से भी सम्पर्क किया गया लेकिन कोई जबाब नहीं मिला।  रियल जूस जूस की रियलिटी देख लग रहा है की  देश की बड़ी बड़ी कंपनियां लोगों के स्वास्थ्य से खुला खिलवाड़ कर रही है और संबधित विभाग केवल उन्हें पर करवाई कर रहा है जिनकी शिकायतें सामने आती है यह जिन्हे टारगेट बनाया जा रहा है।  इस तरह की कई शिकायतें सामने आ चुकें है लिहाज़ा बेहतर यही है की लोग जूस पैंकिंग में न खरीदकर खुद जूस निकालेर पीये या अपने सामने जूस निकलवाएं। बहरहाल  मुखर्जी नगर थाना पुलिस ने शिकायत तो ले ली है लेकिन इस पर क्या जाँच और क्या करवाई होती है यह देखना अभी बाकी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments