कोलकाता केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि भारत और बांग्लादेश जल्द ही तीस्ता जल बंटवारा समझौते को मंजूरी प्रदान करेंगे। राजनाथ ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘दोनों देश जल्द ही इसे मंजूरी प्रदान करेंगे। हमें विश्वास है कि हमें पश्चिम बंगाल सरकार से पूरा सहयोग मिलेगा।’’ गृह मंत्री का यह बयान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आसन्न ढाका यात्रा से पहले सामने आया है। दोनों देशों के बीच सीमा भूमि समझौते का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ”सीमा भूमि मुद्दा 40 वर्षों से अटका हुआ था। अब निर्णय कर लिया गया है।’’ उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश के उच्चायुक्त सैयद मुअज्जम अली ने पिछले सप्ताह उम्मीद व्यक्त की थी कि मोदी की उनके देश की यात्रा के दौरान समझौते पर हस्ताक्षर हो जायेंगे और इस बारे में भारत सरकार ने केंद्र और पश्चिम बंगाल सरकार के बीच चर्चा के बारे में हमें जानकारी दी है। राजनाथ ने कहा कि कोलकाता-अगरतला बस सेवा ढाका से होते हुए जल्द शुरू होगी और इस बारे में परीक्षण परिचालन किया जा चुका है। गृह मंत्री ने कहा कि भारत अपने सभी पड़ोसी देशों के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध चाहता है हालांकि संघर्षविराम उल्लंघन के दौरान पाकिस्तान को करारा जवाब दिया गया था। राजनाथ ने कहा कि चीन की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री ने दोनों देशों के बीच लंबित मुद्दे पर मजबूती से भारत का पक्ष रखा।