Friday, April 26, 2024
Homeदेशउत्तराखंड में भारी बारिश, 14 हजार चारधाम यात्री फंसे

उत्तराखंड में भारी बारिश, 14 हजार चारधाम यात्री फंसे

देहरादून। उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण 14 हजार चारधाम यात्री यहां-वहां फंस गए हैं। खबर है कि बद्रीनाथ में राष्ट्रीय राजमार्ग की 100 मीटर सड़क भी बह गई जिससे संपर्क मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है। पिथौरागढ़ में अभी भी भारी बारिश हो रही है। धारचुला मुनस्यारी डीडीहॉट मार्ग बंद हो गया है। पिथौरागढ़ तनकपुर और अल्मोडा मार्ग सुबह खुलने के बाद फिर बंद हो गया। उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी वर्षा के कारण बद्रीनाथ, केदारनाथ और गंगोत्री की तीर्थ यात्रा रोक दी गई है। रुद्रप्रयाग के कलेक्टर राघव लेंगर ने बताया कि खराब मौसम के कारण केदारनाथ के तीर्थयात्रियों को सोनप्रयाग से आगे नहीं जाने दिया जा रहा है। जोशीमठ के पास भूस्खलन के कारण बद्रीनाथ की यात्रा रोकी गई है। सिख धर्मस्थल हेमकुंड साहिब के श्रद्धालुओं को गोविंदघाट से आगे नहीं जाने दिया जा रहा है। यहां करीब 14 हजार यात्री फंसे हुए हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments