Wednesday, November 6, 2024
Homeदेशतीन सार्क देशों के साथ महत्वपूर्ण मोटर वाहन समझौता

तीन सार्क देशों के साथ महत्वपूर्ण मोटर वाहन समझौता

नयी दिल्ली भारत ने आज तीन सार्क देशों – भूटान, बांग्लादेश व नेपाल- के साथ एक महत्वपूर्ण मोटर वाहन समझौता किया जिससे इन देशों में यात्री व माल वाहनों की निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित होगी। इसी तरह का एक समझौता भारत, म्यांमा व थाइलैंड के बीच भी होना है जिससे एशियाई क्षेत्र में व्यापक आर्थिक सहयोग की राह खुलेगी। सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आज भूटान की राजधानी थिंपू में यात्री, व्यक्तिगत व माल ढुलाई वाहनों के यातायात के नियमन के लिए बांग्लादेश, भूटान, भारत व नेपाल (बीबीआईएन) मोटन वाहन समझौते (एमवीए) पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर तीनों अन्य देशों के परिवहन मंत्री भी उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि भारत, म्यांमा व थाइलैंड ने भी इसी तर्ज पर एक समझौता करने पर सहमति जताई है। बीबीआईएन एमवीए से जहां परिवहन लागत घटेगी वहीं मल्टी माडल परिवहन तथा पारगमन सुविधाओं का भी विकास होगा और चारों देशों के बीच संपर्क व व्यापार को बल मिलेगा। इस समझौते के तहत चारों देश समझौते के कार्यान्वयन के लिए जुलाई से छह महीने के कार्ययोजना बनाएंगे। गडकरी ने इस समझौते को शांति, स्थिरता व समृद्धि के लिए क्षेत्रीय एकीकरण की दिशा में राष्ट्रीय नेताओं की प्रतिबद्धताओं को दिखाने वाला छोटा लेकिन महत्वपूर्ण कदम बताया है।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments