बांदा (उप्र), 13 दिसंबर (भाषा) जिले के मरका थाना क्षेत्र में घर से लापता एक युवक का शव शनिवार को पास के जंगल में पेड़ से लटका हुआ मिला। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया, “मरका गांव में शुक्रवार की रात नौ बजे से घर से लापता युवक कमल पाल (35) का शव शनिवार को उसके घर से दो किलोमीटर दूर जंगल में एक पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटकता हुआ मिला। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।’’
उन्होंने कहा, “यह प्रथमदृष्टया आत्महत्या का मामला लग रहा है लेकिन मृतक के बड़े भाई रमेश ने हत्या की आशंका व्यक्त की है, जिसकी जांच की जा रही है। फिलहाल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अध्ययन के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।”
ये भी पढ़ें – देवरिया में सेवानिवृत्त दारोगा ने की एक व्यक्ति की हत्या
देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल अपनी पत्रिका टीवी (APTV Bharat) सब्सक्राइब करे।