Wrestlers Protest : बृजभूषण नहीं, बचाया जा रहा पीएम मोदी को
विनेश फोगाट ने कहा था - खुद पीएम से मिलकर बताया था कुश्ती फेडरेशन में हो रहे यौन शोषण के मामले के बारे में
बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण आरोप लगाने वाली विनेश फोगाट लगातार बोल रही हैं कि उन्होंने पीएम मोदी मिलकर फेडरेशन में यौन शोषण के मामले की जानकारी दी थी। उन्होंने मामले में एक्शन लेने का आश्वासन भी उन्हें दिया था पर हुआ कुछ नहीं। ऐसे में जिस तरह से पॉक्सो एक्ट में धारा 19 और 20 में के आंदोलन में बृजभूषण शरण नहीं बल्कि पीएम मोदी को बचाया जा रहा है।
Comments are closed.