Saturday, April 20, 2024
Homeप्रदेशदिल्ली में प्रदूषण की समस्या का हल कब निकलेगा ?

दिल्ली में प्रदूषण की समस्या का हल कब निकलेगा ?

शिवानी मोरवाल

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार हर साल प्रदूषण पर काबू पाने के लिए नए-नए उपाये लेकर सामने आती रहती है. दिल्ली सरकार ने ऑड-ईवन की शुरुआत प्रदूषण को काबू में करने के लिए की थी जिसके साथ दिल्ली सरकार ने ये कयास भी लगाये थे की दिल्ली मे ऑड-ईवन को लागू करके प्रदूषण पर काबू पाया जा सकता है पर ये अभियान जमीनी स्तर पर कही ना कही विफल साबित हुआ

फोटो सौजन्य इंटरनेट

पिछले साल लोगो की माने तो उनका कहना था कि इस ऑड-ईवन से कुछ नही होगा बस लोगो को परेशानियां ही उठानी पड़ रही है। जिसके बाद अब जब दिल्ली सरकार ने रेड लाईट ऑन गाड़ी ऑफ अभियान चलाया है तो वो भी कही ना कही विफल साबित होता दिख रहा है. अभियान की रियेलटी को देखे तो आगे की गाड़ी रेड़ लाईट होने पर बंद तो हो जाती है पर पीछे की गाड़ियां ज्यों की त्यों ऐसे ही खड़ी रहती है। कई लोगो का कहना है कि इस अभियान से दिल्ली मे बढ़ते प्रदूषण पर कोई असर नही पड़ रहा है, सरकार को ऐसा कुछ लाना चहिए जिससे प्रदूषण पर जल्द ही काबू पा लिया जाए

दिल्ली से विधायक “राघव चड्ढा”
फोटो सौजन्य इंटरनेट

वही सड़को पर खड़े मार्शलों की माने तो उनका कहना है कि दिल्ली सरकार की तरफ से ये अभियान तो अच्छा चलाया गया पर कई लोगो इसका पालन करने से साफ इंकार कर देते है जिससे हम भी उनको कुछ नही बोल पाते. जिसके कारण लोग कही ना कही अपनी मनमानी चलाकर कानून की अवहेलना कर ही देते है,जिसके बाद अब देखना ये होगा की दिल्ली सरकार ऐसे ही अभियान चलाती रहेगी या बढ़ते प्रदूषण को लेकर कुछ ठोस कदम उठाऐं जाऐगें।

देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल “दिल्ली दर्पण टीवी” सब्सक्राइब करे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments