Friday, May 3, 2024
Homeअन्यपश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव: बीजेपी vs टीएमसी

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव: बीजेपी vs टीएमसी

राजेंद्र स्वामी

देश में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। जिन राज्यों में ये चुनाव हो रहे हैं उनमें सबसे ज्यादा चर्चित पश्चिम बंगाल में 294 सीटों पर होने वाले चुनाव है। जहां तृणमूल कांग्रेस पार्टी का शासन है और ममता बनर्जी मुख्यमंत्री हैं। बंगाल में 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच आठ चरणों में वोट होने हैं। यहां एक अप्रैल को चुनाव का दूसरा चरण पूरा हो चुका है। बंगाल में चुनाव के बीच भारतीय जनता पार्टी और टीएमसी में गद्दी को लेकर होड़ मची हुई है। ममता बनर्जी को अब भी भरोसा है कि बंगाल में टीएमसी की ही सरकार बनेगी, भले कोई दूसरी पार्टी जितना जोर लगा ले।

बता दें कि पिछले चुनाव में ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी ने बंगाल में सबसे ज्यादा 211 सीटें, कांग्रेस ने 44, लेफ्ट ने 26 और बीजेपी ने सिर्फ तीन सीटों पर जीत दर्ज की थी। जबकि अन्य ने दस सीटों पर जीत हासिल की थी। इन चुनावों में बहुमत के लिए 148 सीटें चाहिए। पिछले साल तीन सीटें जीतने वाली बीजेपी ने इस बार बड़ी तैयारी की है और उसका कहना है कि इस बार उसकी सरकार बनेगी।

ये भी पढे – दिल्ली की सेवा करना हमारा मकसद- मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह ने बंगाल के विधानसभा चुनाव में दो सौ से ज्यादा सीटें जीतने की बात कहकर हलचल मचा दी है। 2017 में भुवनेश्वर में हुई बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में उन्होंने बतौर राष्ट्रीय अध्यक्ष स्पष्ट कहा था कि बंगाल और ओडिशा में जीत कर ही बीजेपी का स्वर्णयुग शुरू होगा। ऐसे में शाह वर्ष 2021 के विधानसभा चुनाव में अपने इस सपने को हर हाल में पूरा करना चाहते हैं।

देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल अपनी पत्रिका टीवी (APTV Bharat) सब्सक्राइब करे ।

आप हमें Twitter , Facebook , औरInstagram पर भी फॉलो कर सकते है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments