प्रियंका आनंद
दिल्ली सरकार ने कोरोना को बढ़ता देख शनिवार रात 10 बजे से लेकर सोमवार सुबह 6 बजे तक वीकेंड कफ्य्रू लगाने का आदेश जारी किया है। दिल्ली पुलिस द्रारा हर नुकक्ड हर चौराहे पर नाकाबंदी लगाई गई है। आदेश के अनुसार किसी को भी बेवजह बाहार निकलने की इजाज़त नही है केवल ज़रुरी काम के लिए ही घर से बाहर जाने की इजाज़त है। जहॉ कई जगह सरकार द्रावा नियमों का पालन हो रहा है तो वही दुसरी ओर नियमों का उल्लंघन भी होता नज़र आ रहा है। शनिवार रात कमला नगर माक्रिट में लोगों की काफी भीड़ देखने को मिली। वहा ना तो किसी भी वाहन की चेकिंग की जा रही थी और ना ही वहा के स्थानिय़ लोग पुलिस और सरकार के नियमों का पालन कर रहे थें। कुछ लोगों ने तो मास्क तक भी नही लगाया हुआ था। लोगों से जब पुछा गया तो पता चला कि यहॉ एसे ही लापरवाही बरती जा रही है। किसी भी गाड़ि को बिना चेकिंग के आगे जाने की इजाज़त है।
यह भी देखें – साउथ एक्टर विवेक का हार्ट अटैक से हुआ निधन
यहा तक की राणा प्रताब बाग में भी लोग नियमों का उलल्खन करते नज़र आ रहे थे। इतना ही नही दुकानें पर भी काफी लोंग आतें जातें नज़र आऐ उन लोगों को देख कर एसा लग रहा था कि जैसै ना तो उन्हें इस माहामारी का डर है और ना ही पुलिस का। मानों जैसै कुछ हुआ ही ना हो। सवाल यह है कि जब पुरी दिल्ली में इतनी सख्ती बरती जा रही है तो उन जगहों पर कैसै यह सब लापरवाही हो रही है? क्यू उन लोगों की चेकिंग नही की जा रही थी। क्या वहॉ के पुलिस अधिकारियों को इन सारी बातों की जानकारी थी और अगर थी तो आखिर क्यों उन्होंने इन लापरवाहियों को रोकना ज़रुरी नहीं समझा।
देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल अपनी पत्रिका टीवी (APTV Bharat) सब्सक्राइब करे ।
आप हमें Twitter , Facebook , और Instagram पर भी फॉलो कर सकते है।