Wednesday, May 8, 2024
Homeअन्यVaranasi : टमाटर की सुरक्षा में बाउंसर 

Varanasi : टमाटर की सुरक्षा में बाउंसर 

क्या टमाटर सोना बन गया है ? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में जिस तरह से अजय फौजी नाम के सब्जी विक्रेता ने टमाटर की सुरक्षा के लिए  बाउंसर रख रखे हैं, उससे तो ये ही लग रहा है। जी हां अजय फौजी ने ये जो बाउंसर इसलिए रख रखे हैं। इनका काम यह है कि कोई ग्राहक उसके टमाटरों को लूट कर न ले जाये।सब्जियों को छूने नहीं। इस वीडियो ने ये बाउंसर एक ग्राहक को सब्जी की ओर बढ़ने से रुकने की हिदायत देते भी दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने ट्वीट कर योगी सरकार पर कटाक्ष किया है। उन्होंने सब्जी वालों के लिए जेड प्लस सुरक्षा की मांग की है। दिलचस्प बात यह है कि इस सब्जी वाले को स्थानीय पुलिस उठाकर ले गई। अखिलेश यादव इस सब्जी वाले लो छोड़ने के लिए ट्वीट करते हुए कहा कि इस सब्जी वाले ने दूसरे सब्जी वालों का भी ध्यान इस ओर आकर्षित किया है। अजय फौजी का कहना है कि टमाटर के 160 रुपए किलो बिकने की वजह से कई लोग 100 ग्राम तक टमाटर ले जा रहे हैं। कई लोग बहस करते हुए हिंसा पर उतारू हो जाते हैं। ऐसे में ये बाउंसर उन्हें रोकने का काम करते हैं। उधर कर्नाटक के हासन जिले के गान गोनी सोमेनहल्ली में एक किसान की 3 लाख की टमाटर लूट ली गई। किसान ने बताया कि ये टमाटर 90 पेटियों में रखे हुए थे। वह 8 साल से टमाटर की खेती कर रहे हैं। इस बार फसल की कीमत अच्छी मिले की वजह से वह अपना कर्जा उतारने की सोच रहा था पर इस 3 लाख की लूट से उसकी ख़ुशी गायब हो गई।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments