Sunday, May 19, 2024
Homeअन्यविद्युत विभाग की लापरवाही ने ली गोवंश की जान 

विद्युत विभाग की लापरवाही ने ली गोवंश की जान 

किरतपुर। क्षेत्र के गांव में बिजली विभाग की लापरवाही के कारण गोवंश की हुई मृत्यु। सूचना पाकर भारतीय किसान यूनियन राजनैतिक के ब्लॉक अध्यक्ष मौके पर पहुंचे मैं मामले को संज्ञान में लेकर विद्युत विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया। गोवंश हत्या का जिम्मेदार विधुत विभाग के कर्मचारियों को बताया। सूचना पाकर नायाब तहसीलदार व थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंचे।

 

ब्लाक के अंतर्गत ग्राम भोजपुर में गांव के बीच खड़े खंभे से करंट लगने के कारण आवारा पशु (गौवंश बछड़े) की मौके पर मौत हो गई। जोरदार बारिश में भी सूचना पर मौके पहुंचे भा कि यू अ०के ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद राजपूत वं पूरी टीम ने मौके पर बछड़े को मृत पाया। जब इस संबध में किसान नेता अरविंद राजपूत से बात की तो उन्होंने दुख व्यक्त करते हुए बताया कि विद्युत विभाग की लापरवाही ने ही इस बछड़े की जान ली है उन्होंने कहा कि मौत तो मौत है इंसान हो या जानवर ऐसे में किसी इंसान की भी जान जा सकती है।

 

उन्होंने पिछले दिनों बिजलीघर पर चल रहे धरने का हवाला देते हुए कहा कि जो कार्य धरने के वक्त हुआ तो हुआ। बाकी आश्वाशन पर कोई कार्य नहीं हुआ। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार राज चौधरी व थाना प्रभारी रामपाल सिंह ने स्थिति को संभालते हुए 24 घंटे में गांव के अंदर खड़े खंबो को बदलने का आश्वासन देते हुए स्थिति को संभाला। इस मौके पर अरविंद राजपूत ब्लॉक अध्यक्ष, अजमाईन प्रधान,मनोज कुमार ( मिंटू) ब्लॉक उपाध्यक्ष। फूल सिंह वरिष्ठ कार्यकर्ता, जसवंत सिंह, ग्राम प्रधान बीरबल,सुभाष राजपूत,गोपाल,राजकुमार फौजी,जसराम,राहुल कुमार,वेदप्रकाश लाला,आदि किसान मौजूद रहें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments