Monday, September 16, 2024
Homeअपराधक्रूरता की हद , शादी समारोह बीमार घोड़ी पर चढ़कर सामूहिक ...

क्रूरता की हद , शादी समारोह बीमार घोड़ी पर चढ़कर सामूहिक डांस

पत्रिका संवाददाता

यह विडिओ दिल्ली के केशव पुरम इलाके में हुए एक शादी समारोह का है  इस शादी में डांस के लिए कुछ घोड़ियाँ भी लाई गयी थी –इनमें एक घोड़ी बीमार थी जो डांस नहीं कर पायी तो इसके मालिक ने उसे लिटा दिया और फिर सभी लडके उस बीमार घोड़ी पर चढ़कर डांस करने लगे –सब कुछ एंटी क्रूरता से हो रहा था की कुछ लोगों को दया भी आयी और गुस्सा भी –लेकिन वहां बोलने की हिम्मत कोई नहीं जुटा पा रहा था क्योकि यह शादी बीजेपी से जुड़े नेता छबील दास गर्ग के भतीजे की थी।  इस घोड़ी पर रात करीब दो बजे तक इसी तरह जुल्म होता रहा।  जबकि नियमानुसार केवल 11 बजे तक ही साउंड की परमिशन होती है , –बीच में पुलिस भी कई बार आयी और डीजे और डांस बंद करने को कहा लेकिन हर बार पुलिस को बैरंग ही लौटा दिया गया।  बीमार घोड़ी पर कई लोग इस साथ चढ़कर डॉन्स कर रहे थे –यह बीमार और बेजुबान चुपचाप दर्द का डांस सहती रही।  चेक शर्ट में इस घोड़ी का मालिक भी बेरहम निकला वह खुद भी डांस कर रहा था।  शादी 11 तारीख की केशव पुरम इलाके के वीआईपी पार्क में पुलिस थाने के ठीक बगल में हो रही थी।  बावजूद इसके पुलिस ने तो 11 बजे तक साउंड बंद करवा सकी  और न ही इस बुजुबां पर हो रहे जुल्म पर कुछ कहा। लेकिन यह सब कुछ महिलाओं से नहीं देखा गया उनमें से के ने व्हाट्सअप पर इस विडिओ को हमें भेजा –इस जागरूक नागरिक ने तो अपना काम कर दिया अब पुलिस प्रशासन और वन्यजीव प्रेमी क्या करते है यह देखना अभी बाकी है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments