Thursday, October 31, 2024
Homeप्रदेशराजधानी में तेज रफ्तार थार का कहर, दो की मौत, कई घायल

राजधानी में तेज रफ्तार थार का कहर, दो की मौत, कई घायल

नई दिल्ली, 9 मार्च। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में होली के दिन दिल दहलाने वाली घटना घटी है, जहां मलाई मंदिर इलाके में तेज रफ्तार थार ने कई लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए। थार ने 2 गाड़ियों को भी टक्कर मारी। शुरूआती जांच में सामने आया है कि गाड़ी की रफ़्तार ज्यादा थी और संतुलन बिगड़ने के कारण यह हादसा हुआ। मामले को लेकर दिल्ली पुलिस ने कहा है कि जांच जारी है।  दक्षिण पश्चिम दिल्ली के पॉश इलाके वसंत विहार थाना क्षेत्र में एक तेज़ रफ़्तार थार गाड़ी ने सात लोगों को कुचल दिया। चश्मदीद के मुताबिक लाल रंग की थार कार इतनी तेज रफ्तार में थी कि इस हादसे की वजह से मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई, बाकी लोगों को बेहद गंभीर हालत में पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

मौके पर पहुंची पुलिस के मुताबिक तेज रफ्तार कार ने मलाई मंदिर के पास सड़क किनारे खड़े रेहड़ी- पटरी और खोमचे वालों को रौंदते हुए भागने का प्रयास किया, लेकिन कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी थी, इस वजह से वो वहीं रूक गई।

कार चालक का कहना है कि कार के ब्रेक फेल होने की वजह से यह हादसा हुआ है। वहीं कुछ लोगों के अनुसार कार में सवार लोगों के नशे में होने के कारण यह हादसा हुआ। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments