Wednesday, January 15, 2025
Homeदेशसूट-बूट वाले जीजाजी को बख्शा नहीं जाएगा: अनिल विज

सूट-बूट वाले जीजाजी को बख्शा नहीं जाएगा: अनिल विज

चंडीगढ़  हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बुधवार को कांग्रेस चीफ सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के सूट-बूट वाले जीजाजी को अवैध लैंड डील में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मामले में मुकम्मल जांच होगी। राहुल के जीजा और बिजनसमैन रॉबर्ट वाड्रा पर हरियाणा में लैंड स्कैम के आरोप लगे हैं।
विज ने कहा, ‘वाड्रा ने जो कुछ भी किया है उसकी जांच होगी। जांच के बाद उन्हें सजा भी मिलेगी। इस मामले में उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।’ राहुल गांधी छुट्टी से आने के बाद केंद्र की मोदी सरकार पर लगातार तीखे हमले बोल रहे हैं। राहुल ने बीजेपी के लैंड बिल को किसान और गरीब विरोधी बताया है। वह मोदी सरकार को सूट-बूट की सरकार कहते हैं। सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जज रॉबर्ट वाड्रा से जुड़े लाखों रुपये के विवादित जमीन सौदा मामला सहित राज्य में पिछले 10 सालों में कांग्रेस के कार्यकाल के दौरान हुई सभी अनियमितता की जांच करेंगे। यह जानकारी हरियाणा के एक वरिष्ठ मंत्री ने बुधवार को दी। हरियाणा के शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट रिटायर जज कांग्रेस के पिछले 10 सालों के कार्यकाल के दौरान हुई अनियमितता विशेषकर जमीन सौदे से जुड़े मामले की जांच करेंगे। शर्मा ने बताया कि बीजेपी सरकार को इस मामले में कई शिकायतें मिली हैं। हरियाणा में मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के दौरान पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद वाड्रा पर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में सस्ती दरों पर जमीन खरीद कर ऊंची दरों पर बेचने का आरोप है। गुड़गांव जिले में वाड्रा की कंपनी ने रियल्टी कंपनी डीएलएफ के साथ जमीन का एक सौदा 58 करोड़ रुपये में किया था।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments