यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने संकटग्रस्त सूडान में फंसे भारतीयों को बचाने के लिए पीएम मोदी के प्रयासों की सराहना की है।
रेस्क्यू ऑपरेशन पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा “नरेंद्र मोदी की मदद से उत्तर प्रदेश के 431 नागरिकों को सुरक्षित वापस लाया गया है।”
राज्य सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि संकटग्रस्त अफ्रीकी देश सूडान से केंद्र के ‘ऑपरेशन कावेरी’ के तहत 231 भारतीयों को निकाला गया था, मंगलवार को वे सभी अहमदाबाद हवाई अड्डे पहुंचे।
ऑपरेशन कावेरी’ के तहत भारत अपने नागरिकों को खार्तूम और दूसरे इलाके से बसों के ज़रिए पोर्ट सूडान ले जा रहा है, जहां से उन्हें भारतीय वायु सेना के विमान और भारतीय नौसेना के जहाज से सऊदी अरब के शहर जेद्दा ले जाया जा रहा है।
जेद्दा से भारतीयों को या तो कमर्शियल फ्लाइट से या भारतीय वायुसेना के विमानों से इंडिया वापस लाया जा रहा है।
सूडान में सेना और अर्धसैनिक बलों के बीच घातक लड़ाई हो रही है, जिसमें कथित तौर पर अब तक लगभग 400 लोग मारे गए हैं।