दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी पर कम दबाव का क्षेत्र बन सकता है : मौसम विभाग
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुधवार को कहा कि नौ मई के आसपास दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवात बनने और नतीजतन अगले 48 घंटों में कम वायु दबाव का क्षेत्र विकसित होने का अनुमान है।
अमेरिकी मौसम पूर्वानुमान प्रणाली ग्लोबल फोरकास्ट सिस्टम (जीएफएस) और यूरोपीय सेंटर फॉर मीडियम-रेंज वेदर फोरकास्टिंग (ईसीएमडब्ल्यूएफ) ने बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवात बनने का पूर्वानुमान लगाने की रिपोर्ट के बाद आईएमडी का ये बयान आया है।
आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने कहा, “इस रीजन में सात मई को हवा की गति 40 किमी/घंटा हो सकती है और आठ को ये बढ़कर 50-60 किमी/घंटा हो जाएगी।”
Comments are closed.