Friday, January 10, 2025
Homeप्रदेशSP : बैतूल जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव लड़ना चाहती...

SP : बैतूल जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव लड़ना चाहती है समाजवादी पार्टी

अपनी पत्रिका ब्यूरो 

समाजवादी पार्टी जिला कार्यकारिणी की बैठक समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष कृपाल सिंह सिसोदिया की अध्यक्षता में मुलताई कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में समाजवादी पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय सचिव एवं समाजवादी पार्टी के मध्यप्रदेश विधानसभा के विधायक दल नेता रहे डॉ. सुनीलम, समाजवादी पार्टी की पूर्व प्रदेश सचिव एड आराधना भार्गव एवं मुलताई विधानसभा क्षेत्र के पूर्व सपा प्रत्याशी जगदीश दोड़के विशेष रूप से उपस्थित हुए। बैठक सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक चली। जिले की कार्यकारिणी की बैठक में बैतूल जिले की सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का प्रस्ताव प्रदेश अध्यक्ष को भेजने का निर्णय लिया गया।


जिला अध्यक्ष कृपाल सिंह सिसोदिया ने इस अवसर पर कहा कि समाजवादी पार्टी ने डॉ सुनीलम को जब प्रत्याशी बनाया था तब मुलताई के मतदाताओं ने 60% वोट दिया था, इसी तरह आमला में समाजवादी पार्टी केवल 250 वोटों से विधानसभा चुनाव हारी थी। बाद में आमला की जनता ने समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी को नगर पालिका के चुनाव में जीताकर अध्यक्ष बनाने का काम किया था।


उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री अशोक साबले एवं प्रताप सिंह उइके भी समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ चुके हैं। इस तरह पूरे जिले में समाजवादी पार्टी की उपस्थिति रही है। इसलिए सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का प्रस्ताव प्रदेश अध्यक्ष को भेज रहे हैं।
डॉ सुनीलम ने जिला कार्यकारिणी को संबोधित करते हुए कहा कि देश में अदानी और अंबानी को अधिकतम लाभ पहुंचाने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें कार्य कर रही है तथा प्रधानमंत्री मोदी मोदानी महा घोटाले के आरोपी गौतम अडानी की गिरफ्तारी तो दूर सम्पूर्ण विपक्ष की मांग पर जेपीसी की जांच तक कराने को तैयार नहीं है।


डॉ सुनीलम ने कहा कि मोदी सरकार ने कारपोरेट का दस लाख करोड़ रुपए ऋण माफ कर दिया है। इस राशि से पूरे देश के 15 करोड़ किसान परिवारों का 75% कर्जा माफ किया जा सकता था।
डॉ सुनीलम ने कहा कि समाजवादी विचार की जड़े बैतूल जिले में बहुत पुरानी है। पहले आम चुनाव में फॉरवर्ड ब्लॉक चुनाव जीता था तथा बैतूल में नगर परिषद के अध्यक्ष समाजवादी विचारधारा के थे।
उन्होंने बताया कि बैतूल में समाजवादियों का राष्ट्रीय सम्मेलन
1954 में हुआ था तब जेपी ,लोहिया सहित सभी समाजवादी नेता बैतूल पहुंचे थे।

डॉ सुनीलम ने कहा कि समाजवादी पार्टी को लोकसभा चुनाव में सभी विधानसभा क्षेत्रों से 75 हजार वोट मिला था। ऐसी स्थिति में पार्टी को पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ना चाहिए।
समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी जगदीश दोड़के ने कहा कि हमने एक बार मुलताई विधानसभा क्षेत्र का दौरा करके 1000 सदस्य बनाए थे। हम फिर जिले स्तर पर सदस्यता अभियान चलाएंगे।
समाजवादी पार्टी के शिक्षक, महिला एवं अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की नियुक्तियां की गई। जिसमें समाजवादी शिक्षक सभा का जिलाध्यक्ष प्रेम सिंह चौहान, सपा महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष गीताबाई हारोड़े, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष कृष्णा ठाकरे एवं ग्रामीण महिला तहसील अध्यक्ष दुर्गाबाई सोलंकी को नियुक्त किया गया। पूर्व राष्ट्रीय सचिव डॉ सुनीलम एवं जिला अध्यक्ष कृपाल सिंह सिसोदिया द्वारा इन्हें नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए हैं।

जिला कार्यकारिणी की बैठक को, एड आराधना भार्गव, मोहम्मद कय्यूम चौहान, भूरेंद्र माकोड़े, लक्ष्मण बोरबन, विनोद महाजन, अजाबराव बनखेडे़, दिनेश यदुवंशी, हेमराज देशमुख आदि ने संबोधित किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments