Wednesday, November 6, 2024
Homeअन्यSahara Protest : सुब्रत रॉय और उनकी पत्नी स्वप्ना रॉय समेत 8...

Sahara Protest : सुब्रत रॉय और उनकी पत्नी स्वप्ना रॉय समेत 8 को धनबाद कोर्ट ने भेजे समन 

अपनी पत्रिका ब्यूरो 

रांची/धनबाद। सहारा का मामला गजब है। देशभर में सहारा के निदेशकों पर मामले दर्ज हो रही हैं पर उनका कुछ नहीं बिगड़ पा रहा है। शुक्रवार को झारखंड धनबाद कोर्ट से सहारा ग्रुप के मुखिया सुब्रत राय, स्वप्नना राय, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, बीके श्रीवास्तव ,नीरज कुमार पाल, बोकारो जोनल चीफ सुंदर झा, धनबाद रिजनल मैनेजर बिकास कुमार, चिरकुंडा ब्रांच मैनेजर बसंत सिंह को सम्मन भेजे गए हैं। उन्हे 29 नवम्बर को धनबाद कोर्ट में हाजिर होने को कहा गया है।

धनबाद जिले के चिरकुंडा ब्रांच से 123 लोगों ने इन पर 135 करोड़ गबन करने का आरोप लगाया है। दरअसल सहारा का परिपक्वता हो जाने के बाद भुगतान नहीं किया गया और कार्यालय भी बंद कर दिया गया। इस मामले में 123 लोगों की ओर से जनार्दन मिश्रा ने केस किया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments