Saturday, January 11, 2025
Homeदेशदेश में आसमान छू रहे सब्जियां के दाम

देश में आसमान छू रहे सब्जियां के दाम

जिस तरह से दिल्ली मे कोरोना और प्रदूषण का स्तर बढ़ाता जा रहा है ठीक उसी तरह से अब दिल्ली मे सब्जियों के दामो मे लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है।

कुछ दिन पहले ही सब्जी खास तौर पर प्याज के रेट 40 से 45 किलो थे पर अचानक ही प्याज के दामो ने असमान छू लिया , जिसके बाद नवरात्रो के जाते ही प्याज के साथ-साथ आलू के दामो ने भी लोगो को चोकां दिया है

ये तो है की हर साल मे एक ऐसा महीना जरुर आता है जिसमे लोगो की थाली से गायब हो जाती है प्याज

लोगो की माने तो उनका कहने है कि हम पहले ही कोरोना के कारण आर्थिक तंगी से गुजर रहै है. जिसके बाद अब सब्जियों के दामो ने इस तरह से तूल पकड़ ली है कि अब प्याज खरीदना गरीब लोगो के लिए किसी सोने खरीदने से कम नही है.

होलसेल मंडी में जितनी अधिक प्याज की सप्लाई रहेगी, उतना सस्ता प्याज खुदरा मंडियों में पहुंचेगा जिसके साथ ही खुदरा रेट पर आम लोग खरीद सकेंगे.

प्याज की सप्लाई में आई गिरावट की वजह से प्याज के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं लेकिन अब देखना ये होगा की आलू के दाम कब तक काम होते है।

देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल “दिल्ली दर्पण टीवी” सब्सक्राइब करे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments