नेहा राठौर
देश में बढ़ते कोरोना के बीच सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने की मांग उठने लगी है, ऐसे में बोर्ड परीक्षाओं को लेकर पीएम मोदी ने बुधवार को दोपहर 12 बजे एक बैठक आयोजित की है। बैठक में पीएम मोदी के अलावा केंद्रीय शिक्षा मंत्री और अन्य अधिकारी मौजूद होंगे।
दरअसल, कोरोना के कहर के कारण सीबीएसई ने मई में 10 वीं और 12 वीं की बोर्ड परीक्षा आयोजित की थी, जिसे मौजूदा हालात को देखते हुए रद्द करने की मांग की जा रही है। इस मामले में कांग्रेस, आम आदमी पार्टी सहित कई विपक्षी दलों की केंद्र सरकार से सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने की मांग की गई है।)
इस मामले पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था कि मौजूदा हालात को देखते हुए सीबीएसई को तुरंत परीक्षाएं रद्द कर देनी चाहिए। इन परिस्थितियों में यह बेहतर फैसल है।
ये भी पढें – जलियांवाला बाग के 102 साल
सीएम ने कहा कि राजधानी में करीब 6 लाख बच्चों को CBSE की परीक्षा देनी है, जिसके चलते करीब एक लाख शिक्षक ड्यूटी पर लगाए जाएंगे। ऐसे में परीक्षा केंद्र कोरोना के हॉटस्पॉट बन सकते हैं, इसलिए केंद्र सरकार को परीक्षाएं रद्द कर देनी चाहिए।
देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल अपनी पत्रिका टीवी (APTV Bharat) सब्सक्राइब करे ।
आप हमें Twitter , Facebook , औरInstagram पर भी फॉलो कर सकते है।