Noida News : भारतीय सोशलिस्ट मंच ने मनाया शहादत दिवस, जयंती पर याद किये डॉ. लोहिया
आज़ादी की लड़ाई को गति देने को भगत सिंह ने दी थी शहादत : देवेंद्र अवाना कोई दबाव न डिगा सका था लोहिया के संघर्ष को : चरण सिंह राजपूत भगत सिंह और डॉ. लोहिया के संघर्ष से सीख लें आज के समाजवादी : देवेंद्र गुर्जर
नोएडा। सेक्टर 11 स्थित भारतीय सोशलिस्ट मंच के प्रदेश कार्यालय पर शहादत दिवस और समाजवाद के प्रणेता डॉ. राम मनोहर लोहिया की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर जहां भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी शहादत को नमन किया गया वहीं डॉ. राम मनोहर लोहिया के संघर्ष को याद करते हुए उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया गया।
Comments are closed.