अपनी पत्रिका ब्यूरो
गुरुवार को आदर्श विद्या निकेतन इंटर कॉलेज शहबाजपुर में महिला सशक्तिकरण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के आयोजक विद्यालय प्रिंसिपल गिरिराज सिंह और स्कूल के स्टाफ रहा तो कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसपी सिटी बिजनौर प्रवीण रंजन सिंह और विशिष्ट अतिथि पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार रहे।
कार्यक्रम में थाना प्रभारी मंडावर संजय कुमार अपनी पूरी टीम के साथ मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिव कुमार राजपूत ने तो संचालन सत्येंद्र कुमार राजपूत ने किया। कार्यक्रम में भारी संख्या में क्षेत्रीय महिलाएं महिला ग्राम प्रधान एवं प्रधान पति मुकुल राजपूत, इकबाल सिंह राजपूत, जगत सिंह ग्राम प्रधान विद्यालय उप प्रबंधक, संजीव राजपूत, धर्मवीर सिंह राजपूत आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महोदय ने महिलाओं को अपनी सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त करा कर जागरूक किया।
अतिथियों को जलपान अच्छे ढंग से गाया गया अंत में कार्यक्रम अध्यक्ष जी द्वारा कार्यक्रम आयोजक विद्यालय प्रिंसिपल श्री गिरिराज सिंह जी एवं स्टाफ की सराहना करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम समापन की घोषणा की गई।