अपनी पत्रिका ब्यूरो
मुरादाबाद। भारतीय सोशलिस्ट मंच के विस्तार के लिए तहसील ठाकुरद्वारा के ग्राम शुमालखेड़ा में डॉ. सुल्तान हुसैन साहब के निवास पर जन संवाद किया गया। इस अवसर पर भाईचारे को कायम करने देश में अमन चैन के लिए बड़ा अभियान छेड़ने को लेकर चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा कि देश में जो यह जाति धर्म के नाम पर राजनीति हो रही है। यह भाईचारा बिगाड़ रही है।
देश में दिखावटी राष्ट्रभक्ति को बढ़ावा दिया जा रहा है। देश और समाज के लिए काम करने को कोई राजनीतिक दल काम करने को तैयार नहीं। सभी दल हर हथकंडा अपनाकर बस सत्ता को पाना चाहता है। जन संवाद कार्यक्रम यह बात प्रमुखता से उठी कि युवाओं को एकजुट होकर देश और समाज के उत्थान के लिए काम करना है।
इस अवसर पर भारतीय सोशलिस्ट मंच के राष्ट्रीय संयोजक आदित्य कुमार, हलीम ठेकेदार, डॉ नज़ाकत और सलाउद्दीन आदि ने अपने विचार रखे। इस अवसर अपर इंजीनियर आफताब आलम, खुर्शीद प्रधान, मकबूल हुसैन, घसीटा, फुरकान, अशरफ अली आदि मौजूद थे।