गूगल पे से होने लगी पैसों की बरसात, जानें क्या है पूरा मामला !
Money started raining from Google Pay, know what is the matter!
नई दिल्ली, 11अप्रैल। आज दुनिया भर में खासतौर पर भारत में डिजिटल पेमेंट का ट्रेंड लगातार बढ़ रहा है। बढ़ते डिजिटल ट्रांजैक्शन के साथ कई बार गलतियां भी हो जाती है। कभी यूजर की गलती से किसी और के खाते में पैसा ट्रांसफर हो जाता है तो कभी ऐप की गलती से यूजर्स की बल्ले-बल्ले हो जाती है। ऐसा ही कुछ तकनीक की दिग्गज कंपनी गूगल की सब्सिडियरी गूगलपे के साथ देखने को मिला। गूगलपे ऐप में आए एक एरर चक्कर में अचानक से यूजर्स के खाते में कैशबैक आने लगे। लोगों के पास कैशबैक का मैसेज पहुंचने लगा। किसी को १००० रुपये का तो किसी को ८० हजार रुपये तक का कैशबैक आने लगा।
हालांकि ये खुशी ज्यादा देर तक नहीं रही। जिन यूजर्स को ये कैशबैक मिला था, गूगल पे ने तुरंत एक मैसेज भेजकर पैसा वापस ले लिया। कंपनी ने लोगों को मैसेज भेजा कि ऐप में गड़बड़ी के कारण रिलीज हुआ अमाउंट वापस ले रहा है।
हालांकि ये कोई पहला मामला नहीं है। पेमेंट ऐप में और कई बार तो बैंक के सर्वर में इस तरह की गड़बड़ी आने पर अचानक खाते में पैसे जमा हो जाते हैं।
Comments are closed.