Wednesday, January 15, 2025
Homeअपराधपत्नी के अवैध संबंधों का राज मेमोरी कार्ड ने खोला

पत्नी के अवैध संबंधों का राज मेमोरी कार्ड ने खोला

नई दिल्ली। अवैध संबंध के शक में पति ने ही महिला की गला घोंटकर हत्या कर दी थी। इसके बाद शव को पंखे से लटका दिया गया था, जिससे कि यह आत्महत्या लगे। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना स्वरूप नगर इलाके की है। पुलिस के अनुसार सोमवार शाम को स्वरूप विहार में महिला के खुदकशी करने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रखवा दिया। जांच टीम में शामिल जहांगीरपुरी के एसीपी प्रशांत गौतम, स्वरूप नगर के थानाध्यक्ष बीआर मीणा, इंस्पेक्टर राजीव रंजन और एसआइ बिजेंद्र की टीम को मामला संदिग्ध लगा। पुलिस को महिला के पति के बयान पर भरोसा नहीं हुआ। ऐसे में उसे हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने गुनाह कबूल कर लिया। उसने बताया कि उसकी पत्नी के किसी अन्य व्यक्ति के साथ अवैध संबंध थे। इसका खुलासा उसके मोबाइल में लगे मेमोरी कार्ड से हुआ। आरोपी ने बताया कि उसकी पत्नी के फोन में दो दिन से दिक्कतें आ रही थीं। वह अपना फोन छोड़ कर बाहर चली गई। आरोपी ने उसके फोन का मेमोरी कार्ड निकाल कर अपने फोन में लगाया। आरोपी के अनुसार मेमोरी कार्ड में मृतक और उसके आशिक की फोटो और वीडियो थी। उसे देखकर कर आरोपी को गुस्सा आ गया और उसने पत्नी के घर लौटने पर उससे पूछा। इसी दौरान उनकी बहस शुरू हो गई। इसके बाद यह हाथापाई होने लगी। आरोपी ने महिला की दुपट्टे से गला दबा कर हत्या कर दी। आरोपी ने उसकी हत्या को आत्महत्या में बदलने के लिए उसेपंखे से लटका दिया, जिससे पुलिस को गुमराह किया जा सके। इसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई थी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments