Wednesday, January 15, 2025
Homeदेशममता बनर्जी को अस्पताल से मिला डिस्चार्ज

ममता बनर्जी को अस्पताल से मिला डिस्चार्ज

नेहा राठौर

पश्चिम बंगाल: शुक्रवार को सीएम ममता बनर्जी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। कुछ देर पहले ही ममता बनर्जी को अस्पताल से डिस्चार्ज करने का फैसला लिया गया है। हालांकि, डॉक्टरों का कहना था कि उन्हें 48 घंटे तक और निगरानी में रहना चाहिए, लेकिन इसके बावजूद ममता बनर्जी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और उसके बाद वह व्हीलचेयर पर अस्पताल के बाहर आईं। 

SSKM अस्पताल ने अपना बयान जारी करते हुए कहा है कि सीएम ममता बनर्जी को 48 घंटे के मेडिकल ऑब्ज़र्वेशन में रहने को कहा गया था, लेकिन वो डिस्चार्ज होना चाहती थीं। इसलिए उन्हें डिस्चार्ज किया गया है। हालांकि वह व्हील चेयर का इस्तेमाल कर सकती हैं इसलिए उन्हें कुछ निर्देश दिए गए हैं, उससे वह थोड़ा बहुत मूवमेंट कर सकती हैं।

यह भी देखें    ब्रेकअप के बाद बौखलाए लड़के ने की ताबड़तोड़ फायरिंग

डॉक्टरों ने ममता बनर्जी की हेल्थ को लेकर कहा कि इलाज के बाद ममता बनर्जी अच्छा रिस्पॉन्स कर रही थीं। वह बार-बार छुट्टी दिए जाने की बात कर रही थीं, इसलिए उन्हें कुछ निर्देशों के साथ उन्हें छुट्टी दी गई है।

देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल अपनी पत्रिका टीवी (APTV Bharat) सब्सक्राइब करे ।

आप हमेंTwitter , Facebook , औरInstagram पर भी फॉलो कर सकते है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments