Thursday, January 16, 2025
Homeप्रदेशMadhya Pradesh news : सीएम शिवराज और केंद्रीय मंत्री सिंधिया  का घेराव...

Madhya Pradesh news : सीएम शिवराज और केंद्रीय मंत्री सिंधिया  का घेराव करने जा रहे एसकेएम के नेता एवं बंसल समाज के आंदोलनकारी गिरफ्तारी बाद रिहा

अपनी पत्रिका ब्यूरो 

  रीवा। सुअर पशु पालकों को मृत सुअरो का मुआवजा दिलाए जाने के साथ-साथ पशु चिकित्सा विभाग के प्रमुखो के खिलाफ कार्यवाही किये जाने को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा की अगुवाई पर बसोर समाज के आंदोलनकारी कलेक्ट्रेट रीवा के समक्ष 133 दिनों से महापड़ाव आंदोलन पर हैं।  मोर्चा के संयोजक शिव सिंह ने बताया कि अपने आप को गरीबों का मसीहा कहने वाले सीएम शिवराज सिंह से रीवा आगमन दौरान पीड़ित आंदोलनकारी अपनी समस्या बताना चाहते थे।

1 दिन पूर्व आंदोलनकारियों ने मिलने का समय भी मांगा था लेकिन तानाशाह हुकूमत के लोगों ने अनुमति नहीं दिया जिससे गुस्साए आंदोलनकारियों ने एसकेएम के नेताओं की अगुवाई में सीएम शिवराज एवं केंद्रीय मंत्री सिंधिया के खिलाफ वापस जाओ की नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट से सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष हवाई पट्टी के लिए रवाना हुए जहां जय स्तंभ चौराहे पर भारी पुलिस बल ने आंदोलनकारियों को रोकने का प्रयास किया गुस्साए आंदोलनकारी सड़क पर ही बैठ गए, जहां पुलिस ने आंदोलनकारियों को सामूहिक रूप से गिरफ्तार कर रिहा कर दिया दौरान गिरफ्तारी मोर्चे के नेता आंदोलनकारी रामजीत सिंह कुंवर सिंह विश्वनाथ चोटीवाला लालमणि त्रिपाठी इंद्रजीत सिंह शंखू अजय पाण्डेय रामनरेश सिंह संतकुमार पटेल शेषमणि पटेल डॉ प्रतिभा सिंह दिनेश सिंह ओबीसी दिनेश डायमंड प्रदीप बंसल  सुशीला बंसल राधा बंसल राजाराम बंसल  राज पटेल लक्ष्मी बंसल गीता बंसल विकास पटेल बब्लू बसोर ललिता बंसल रेखा बंसल रूबी बंसल मिठाई बंसल नीलू बंसल सहित सैंकड़ों की संख्या में आंदोलनकारी मौजूद रहे महापड़ाव आंदोलन स्थल पर लगातार लंगर जारी है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments