देश

कोरोना वक्सीन लगाने से पहले की जरूरी बातें जान लें

By अपनी पत्रिका

January 09, 2021

पत्रिका संवाददाता 

नई दिल्ली। कोरोना वायरस संक्रमण बचाव के लिए टीकाकरण संबंधी सभी तैयारियां अंतिम चरण में है। सरकार ने इसके सुरक्षित होने का दावा किया है। दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर में टीकाकरण किया जाना है।

दिल्ली के भी 1000 से अधिक स्थानों पर कोरोना वैक्सीनेशन को तैयारी की गई है। इसी कड़ी में दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में नए ओपीडी ब्लॉक के आठवीं मंजिल पर स्वास्थ्य कर्मियों के टीकाकरण की व्यवस्था की गई है। इस दौरान वेटिंग रूम में शारीरिक दूरी के नियम के साथ एक सीट छोड़कर बैठने की व्यवस्था की गई है।

ये भी पढ़ें – Whatsapp बंद होने वाला है ?

टीकाकरण केंद्र पर लगे बैनर के जरिए यह संदेश दिया जाना ​है कि टीका सुरक्षित और इस बावत  लोगों को किस तरह की सावधानियां रखनी है। हेल्पलाइन नंबर 1075  नंबर  भी जारी किया गया है। आइए जानते हैं वे कौन सी जरूरी बातें हैं, जिसपर ध्यान देना चाहिए। 

 पांच चीजें जरूरी बातें

ये भी पढ़ें – महाराष्ट्र के सरकारी अस्पताल में 10 बच्चों की मौत

उल्लेखनीय है कि  कोरोना के वैक्सीनेसन को लेकर दिल्ली में करीब एक हजार कोविड टीकाकरण केंद्र बनाए जाने की तैयारी है। शुरुआत में 603 स्थायी टीकाकरण केंद्रों पर कोरोना का टीका लगाया जाएगा। दिल्ली में सबसे पहले दो जनवरी को तीन जगहों पर टीके का पूर्वाभ्यास किया जा चुका है। उसके बाद छह जनवरी को भी कई केंद्रों पर 25-25 स्वास्थ्य कर्मियों पर टीके की डमी से पूर्वाभ्यास किया गया था। इसी क्रम में को दिल्ली के सभी 11 जिलों में पूर्वाभ्यास किया गया। पश्चिमी दिल्ली में सबसे अधिक 23 केंद्रों व मध्य दिल्ली में 20 केंद्रों पर यह पूर्वाभ्यास किया गया। दक्षिणी दिल्ली में एम्स व सफदरजंग अस्पताल में भी टीकाकरण की व्यवस्था की गई है।

देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल  अपनी पत्रिका टीवी  (APTV Bharat) सब्सक्राइब करे।

आप हमें Twitter , Facebook , और Instagram पर भी फॉलो कर सकते है।