गाजियाबाद में युवक ने दिनदहाड़े युवती की गोली मारकर की हत्या, फिर खुद खाया जहर
गाजियाबाद में एक तरफा प्यार के चलते एक युवक ने युवती की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद युवक ने खुद भी जहर खा लिया। गंभीर हालत में युवक को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
गाजियाबाद । गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र के घुकना में एक तरफा प्रेम के चलते एक युवक ने युवती दीपमाला की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद युवक ने खुद जहर खा लिया। युवक को गंभीर हालत में दिल्ली के जीटीबी अस्पताल के लिए रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।
एमकॉम की छात्रा थी दीपमाला
आरोपित राहुल बुलंदशहर के सालिमपुर जाट का रहने वाला था। आरोपित का उपचार पुलिस हिरासत में चल रहा था। बताया जा रहा है कि वह युवती पर शादी का दबाव बना रहा था। इसी बात को लेकर घर पर आने के बाद दोनों के बीच विवाद हुआ था।
इस दौरान युवक ने तमंचा निकालकर युवती को गोली मार दी और खुद जहरीला पदार्थ खा लिया। गोली की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने युवती को आनन-फानन में लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Comments are closed.