नेहा राठौर
आ कि वाबस्ता हैं उस हुस्न की यादें तुझ से
जिस ने इस दिल को परी-खाना बना रक्खा था
जिस की उल्फत में भुला रक्खी थी दुनिया हम ने
दहर को दहर का अफ्साना बना रक्खा था।
वेलेंटाइन के महीने में फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ की यह ग़ज़ल जिसमें एक प्रेमी अपनी प्रेमिका के प्रति अपने प्रेम को चंद शब्द बयां कर रहा है। प्यार के इस एक सप्ताह को प्रेमी प्रेमिका अपने प्रेम का इज़हार करने का अवसर माना जाता है। यह फरवरी महीने में आता है। हर प्रेमी और प्रेमिका को इन दिनों का बेसब्री से इंतजार रहता है। इस दिन की तैयारी सात फरवरी से शुरू हो जाती है। इस सप्ताह में सभी प्रेमी प्रेमिका अपने जोड़ीदार को तरह तरह के तोहफ़े देकर अपने प्रेम का अहसास कराते हैं। इस एक सप्ताह में हर दिन एक दूसरे को कुछ न कुछ देते है। इसकी सूची पहले से तैयार रहती है या कहे कि सालों पहले से इस सप्ताह में तोहफों की सूची तैयार कर ली गई थी, जो कुछ इस तरह है।
7 फरवरी (रोज डे): इस दिन से वेलेंटाइन वीक की शुरुआत होती है। इस दिन सभी प्रेमी और प्रेमिका एक-दूसरे को गुलाब का फूल देते हैं, क्योंकि गुलाब को प्यार का प्रतीक माना जाता है। जरूरी नहीं कि सभी यह सिर्फ अपने प्रेमी या प्रेमिका को ही दिया जाए। आपका वेलेंटाइन कोई भी हो सकता है, जिससे आप प्यार करते हैं। इस दिन लोग अपने प्यार और स्नेह के प्रतीक के रूप में अपने विश्वासियों को गुलाब देते हैं।
8 फरवरी (प्रपॉज डे): वेलेंटाइन वीक का यह दूसरा दिन है। हर कपल के लिए एक यादगार और रोमांटिक दिन होता है, क्योंकि इस दिन कोई प्रेमी अपनी प्रेमिका से अपने प्यार का इज़हार करता है।
9 फरवरी (चॉकलेट डे): चॉकलेट डे वेलेंटाइन वीक का तीसरा दिन है। यह दिन आपके रिश्ते को मजबूत बनाता है। इस दिन चॉकलेट इसलिए दी जाती है, क्योंकि यह आपको अहसास दिलाता है कि प्रेम चॉकलेट की तरह मीठा होता है। थोड़ी सी चॉकलेट आपके रिश्ते में एक थेरेपी की तरह काम कर सकती है, लेकिन प्रेम थोड़ी देर के लिए नहीं, बल्कि पूरी जिंदगी आपके साथ रहेगा फिर वो चाहे किसी भी रूप में हो।
यह भी देखें –किसान आंदोलन: एक लाख करोड़ का नुकसान
10 फरवरी (टेडी डे): यह वेलेंटाइन वीक का चौथा दिन है। इस दिन को टेडी डे के रूप में मनाया जाता है। हर जगह टेडीज को सबसे प्यारे और सबसे प्रसिद्ध सॉफ्ट टॉय माना जाता है और यह हर लड़की को पसंद आता है। इसलिए इस दिन प्रेमी अपनी प्रेमिका को तोहफ़े के तौर पर टेडी टाॅय देता है, ताकि वह उसे हमेशा अपने पास रखे और उसे हमेशा आपकी याद दिलाए।
11 फरवरी (प्रॉमिस डे): यह वेलेंटाइन वीक का पांचवा दिन है। इस दिन को वादा दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन प्रेमी प्रेमिका एक दूसरे से वादा करते हैं कि वे जीवन के अच्छे बुरे हर पड़ाव में एक साथ रहेंगे ।
12 फरवरी (हग डे): हग डे इस वीक का छठा दिन है। इस दिन को लोग एक-दूसरे को गले लगा कर मनाते है। यह आप प्रेमी या प्रेमिका के साथ ही नहीं, बल्कि अपने हर प्रियजन के साथ माना सकते हैं। इस दिन को वेलेंटाइन वीक के सबसे खूबसूरत दिनों में से एक माना जाता है ।
यह भी देखें- स्कूल खुले, बच्चों की सेहत को लेकर सहमे माता-पिता
13 फरवरी (किस डे): यह वेलेंटाइन वीक का सातवाँ दिन है। इस दिन को किस डे के रूप में मनाया जाता है। इस दिन लोग अपने रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए अपने प्रियजन को किस करते हैं।
14 फरवरी (वेलेंटाइन डे): सप्ताह के अंत में आखिरी दिन आता है। इसे सब वेलेंटाइन डे के रूप में मनाते हैं। यह दिन हर साल 14 फरवरी को आता है। यह सेंट वेलेंटाइन की याद में मनाया जाता है, जो कि तीसरी सदी के रोमन संत थे। यह दिन प्यार और खुशी का दिन होता है। इस दिन हर इंसान में एक आदर्श साथी पानी की आनंदमयी उमंग होती है। इन 8 दिनों में प्रेमी-प्रेमिका एक-दूसरे के साथ हर पल को अविस्मरणीय बनाते हैं। यह सिलसिला हर साल इसी तरह जारी रहता है।
देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल अपनी पत्रिका टीवी (APTV Bharat) सब्सक्राइब करे ।
आप हमें Twitter , Facebook , और Instagram पर भी फॉलो कर सकते है।