पत्रिका संवाददाता, नई दिल्ली। दक्षिण पूर्वी दिल्ली के तुगलकाबाद इलाके में बुधवार को एक घर में 46 साल के व्यक्ति की गला रेतकर हत्या कर दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस और क्राइम टीम ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक, तुगलकाबाद स्थित मकान के प्रथम तल पर भगीरथ (46) किराए पर रहता था और ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित एक बुटीक में ड्रैस डिजाइनिंग का काम करता था। बीती रात को भगीरथ बुटीक से घर लौटा और सो गया लेकिन सुबह जब लोगों ने देखा तो उसके कमरे में उसकी लाश और खून बिखरा पड़ा था। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर शव बिस्तर पर उल्टा पड़ा हुआ था और चारों तरफ खून ही खून था। भगीरथ का गला बुरी तरह से काटा गया था। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर हत्या की तफ्तीश शुरु कर दी है साथ ही यूपी के सुल्तानपुर में उसके परिजनों को सूचना दी है।
घर में घुसकर अधेड़ की गला रेतकर हत्या
Recent Comments
Delhi Keshavpuram : जेई कृष्ण गहलोत पर लगाया गया रिश्वत लेकर नगर निगम की जमीन पर सीढ़ी बनवाने का आरोप
on
Delhi Keshavpuram : जेई कृष्ण गहलोत पर लगाया गया रिश्वत लेकर नगर निगम की जमीन पर सीढ़ी बनवाने का आरोप
on
Delhi Keshavpuram : जेई कृष्ण गहलोत पर लगाया गया रिश्वत लेकर नगर निगम की जमीन पर सीढ़ी बनवाने का आरोप
on
Delhi Keshavpuram : जेई कृष्ण गहलोत पर लगाया गया रिश्वत लेकर नगर निगम की जमीन पर सीढ़ी बनवाने का आरोप
on