Thursday, October 31, 2024
Homeअपराधघर में घुसकर अधेड़ की गला रेतकर हत्या

घर में घुसकर अधेड़ की गला रेतकर हत्या

पत्रिका संवाददाता, नई दिल्ली। दक्षिण पूर्वी दिल्ली के तुगलकाबाद इलाके में बुधवार को एक घर में 46 साल के व्यक्ति की गला रेतकर हत्या कर दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस और क्राइम टीम ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक, तुगलकाबाद स्थित मकान के प्रथम तल पर भगीरथ (46) किराए पर रहता था और ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित एक बुटीक में ड्रैस डिजाइनिंग का काम करता था। बीती रात को भगीरथ बुटीक से घर लौटा और सो गया लेकिन सुबह जब लोगों ने देखा तो उसके कमरे में उसकी लाश और खून बिखरा पड़ा था। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर शव बिस्तर पर उल्टा पड़ा हुआ था और चारों तरफ खून ही खून था। भगीरथ का गला बुरी तरह से काटा गया था। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर हत्या की तफ्तीश शुरु कर दी है साथ ही यूपी के सुल्तानपुर में उसके परिजनों को सूचना दी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments