Monday, May 6, 2024
Homeअन्यDelhi Metro : दिल्ली मेट्रो ने पैसेंजर ट्रैवल के मामले में तोड़े...

Delhi Metro : दिल्ली मेट्रो ने पैसेंजर ट्रैवल के मामले में तोड़े सारे रिकॉर्ड, एक दिन में इतने लाख लोगों ने किया सफर

Delhi News : दिल्ली मेट्रो, सिर्फ एक सार्वजनिक परिवहन सेवा ही नहीं बल्कि दिल्ली के लोगों की लाईफलाईन बन चुकी है। आज अगर लोगों को दिल्ली के अंदर एक-जगह से दूसरी जगह जाना होता है तो वे यात्रा के लिए पहले विकल्प के रूप में मेट्रो का चुनाव करते हैं. यही वजह है कि दिल्ली मेट्रो ने बीते सोमवार 28 अगस्त को एक दिन में सर्वाधिक ‘पैसेंजर जर्नी’ का रिकॉर्ड बनाया है।

सोमवार (28 अगस्त) को मेट्रो के सभी रूट को मिला कर कुल 68 लाख 16 हजार लोगों ने इस दिन मेट्रो से सफर किया, जो कि अब तक के मेट्रो इतिहास में सबसे ज्यादा है. इससे 3 वर्ष पूर्व 10 फरवरी 2020 को मेट्रो ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या 6618717 दर्ज की गई थी. लेकिन सोमवार को मेट्रो ने अपने उस रेकॉर्ड को तोड़ते हुए एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है।

कोरोना काल के बाद आई थी यात्रियों की संख्या में भारी गिरावट

DMRC के प्रधान कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने जानकारी में बताया कि कोरोना काल के बाद, मेट्रो ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में काफी गिरावट आ गई थी. इसे बढ़ाने की कवायद में DMRC ने कई यात्री सुविधाओं को अपनी फेहरिस्त में शामिल किया. इसमें टिकटिंग सिस्टम में यूपीआई पेमेंट, क्यूआर कोड बेस्ड टिकट आदि की सुविधाएं शामिल हैं.

पाबंदियों के कारण मेट्रो ट्रेन यात्रा पर खासा प्रभाव पड़ा, जिससे धीरे-धीरे मेट्रो उबरने में कामयाब रही. आंकड़ों के अनुसार, बीते साल की तुलना में इस साल मेट्रो यात्रियों की संख्या में 32 प्रतिशत से अधिक का इजाफा हुआ है.

पैसेंजर जर्नी में मेट्रो ने तोड़ा अपना पिछला रिकॉर्ड

 

बीते साल मई महीने में रोजाना 47 लाख लोगों ने सफर किया था, जबकि इस वर्ष मई में यह आंकड़ा 51.7 लाख प्रतिदिन था. इसके बाद से लगातार यात्रियों की संख्या में इजाफा हो रहा है. जून महीने में औसतन प्रतिदिन 54.54 लाख, जबकि जुलाई महीने में 55.96 लाख लोगों ने प्रतिदिन मेट्रो में सफर किया. जबकि बीते सोमवार को यात्री संख्या में जबरदस्त उछाल आयी और यह आंकड़ा पिछले रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 68 लाख के पार चला गया.

इस वजह वजह से मेट्रो में बढ़ी यात्रियो की संख्या

लगातर मेट्रो में बढ़ रही संख्या में मेट्रो के आरामदायक और त्वरित सफर का बहुत बड़ा योगदान है. त्योहार और G-20 सम्मलेन को लेकर सड़क पर लग रहे जाम से बचने लोग मेट्रो से यात्रा करना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. वहीं उमस भरी गर्मी भी एक बड़ा कारण है, जिससे बचने लोग मेट्रो से यात्रा को तरजीह दी रहे हैं. मेट्रो में बढ़ी यात्रियों की संख्या ने एक बार फिर से साबित कर दिया कि मेट्रो दिल्ली की लाइफलाईन है और आरामदेह और सुगम यात्रा का इससे बेहतर विकल्प दिल्ली वासियों को नहीं मिल सकता है.
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments