Sunday, May 19, 2024
Homeअन्यGreater Noida :12 सितंबर को प्राधिकरण के दोनों गेटो पर किसान करेंगे...

Greater Noida :12 सितंबर को प्राधिकरण के दोनों गेटो पर किसान करेंगे तालाबंदी

आज के धरने की अध्यक्षता शांति देवी व संचालन सतीश यादव ने किया।
किसान सभा के प्रवक्ता डॉक्टर रुपेश वर्मा ने बताया कि 12 सितंबर की तैयारी के लिए हमने गांव-गांव में मीटिंगों का दौर शुरू कर दिया है उसके लिए चार टीमों का गठन किया गया है जिसमें एक युवाओं की टीम एक महिलाओं की टीम एक भूमिहीनों की टीम और एक किसान सभा की मुख्य टीम अपने-अपने स्तर पर प्रत्येक गांव में मीटिंग कर गांव कमेटियों का गठन कर रहे हैं और 12 सितंबर को प्राधिकरण पर बड़ी संख्या में पहुंचने का आवाहन कर रहे हैं उस दिन प्राधिकरण के दोनों गेटो को बंद कर आर पार की लड़ाई की जाएगी अब हम आंदोलन में कोई ढिलाई बरतने के मूड में नहीं है।

 


आज के धरने में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि यह डबल इंजन की सरकार किसानो और मजदूरों का वोट तो लेना चाहती है परंतु उनके मुद्दे हल करना नहीं चाहती जिले के अंदर तीनों प्राधिकरणों पर लंबे समय से किसानों के आंदोलन चल रहे हैं परंतु किसानो की कोई सुनने वाला नहीं है हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सदन के अंदर किसानों के आंदोलन से संबंधित प्रश्न उठाया था परंतु मुख्यमंत्री ने उन सवालों का जवाब देना भी उचित नहीं समझा किसानो की पीड़ा जायज है और उन्हें उनका अधिकार मिलना ही चाहिए समाजवादी पार्टी किसानों के साथ है समय-समय पर समाजवादी पार्टी की तरफ से प्रतिनिधिमंडल भी किसानों के मध्य पहुंचकर उनकी समस्याओं से रूबरू हुआ है हम बहुत जल्दी ही अखिलेश यादव जी से मुलाकात कर उन्हें धरने पर बुलाने के लिए समय लेंगे।


किसान सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ब्रह्मपाल सूबेदार ने कहा कि सत्ता हमारी ताकत को तोलना चाहती है उन्हें यह भूल है कि हम थक जाएंगे हम इस देश के भूमिपुत्र हैं हमारे खून में थकना नहीं लिखा हम जब तक लड़ते रहेंगे जब तक हमारे मुद्दे हल नहीं हो जाते या हमारे शरीर से हमारे प्राण नहीं निकल जाते।
किसान सभा के जिला सचिव जगबीर नंबरदार ने कहा कि 12 सितंबर की तैयारी के लिए सरधना से विधायक अतुल प्रधान सभी प्रभावित गांवों में सभाएं करेंगे और इसकी शुरुआत 6 तारीख से की जाएगी जितने भी जिले के प्रभावित गांव हैं उन सभी गांव में अतुल प्रधान अपने स्तर पर सभाएं करेंगे और लोगों से 12 तारीख के लिए बड़ी संख्या में आने का आवाहन करेंगे अतुल प्रधान पूर्व में भी किसानों के धरने पर आते रहे हैं उनका कहना है कि जब तक किसानों के मुद्दे हल नहीं हो जाते मैं शांति से बैठने वाला नहीं हूं।
जनवादी महिला समिति की टीम ने आज रोजा याकूबपुर गांव में मीटिंग कर महिला समिति का गठन किया महिलाओं में आशा शर्मा चंदा बेगम तिलक देवी गीता राजेश पूनम आदि ने दौरा किया।
आज के धरने में मुख्य रूप से वीर सिंह नागर हरेंद्र खारी संजय नागर नरेंद्र भाटी निरंकार प्रधान संदीप भाटी अजी पाल भाटी सुशांत भाटी खुशी गुर्जर कृष्णपाल भाटी अजीत प्रधान निशांत रावल धीरज भाटी डॉ जगदीश नागर गंगेश्वर दत्त शर्मा डॉक्टर सलेक यादव हनीफ ठेकेदार यतेंद्र मैनेजर राम सिंह नागर चतर सिंह अजीत सिंह सहित सैकड़ो की संख्या में किसान मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments