Saturday, January 11, 2025
Homeदेशकूचबेहार रैली: बुजुर्ग महिला की तबीयत बिगड़ने पर पीएम ने भेजे डॉक्टर

कूचबेहार रैली: बुजुर्ग महिला की तबीयत बिगड़ने पर पीएम ने भेजे डॉक्टर

नेहा राठौर

मंगलवार को पश्चिम बंगाल में चुनावी माहौल में एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ममता बनर्जी पर निशाना साधा। तीसरे चरण में जारी चुनाव के दौरान पीएम मोदी ने कूचबेहार में एक चुनावी सभा को संबोधित किया। लेकिन पीएम मोदी को कुछ देर के लिए अपना संबोधन रोकना पड़ा, क्योंकि भीड़ में एक बुजुर्ग महिला की तबीयत खराब हो गई थी।

दरअसल, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी सभा में अपना भाषण दे रहे थे। तभी वो कुछ देर के लिए रुक गए। उन्होंने कहा कि ‘मेरे साथ जो डॉक्टर हैं, वो माता जी को ज़रा पानी वगैरह दीजिए, उनकी चिंता कीजिए..’

ये भी पढें  – मुख्तार की पत्नी ने SC में दायर कि याचिका

बता दें कि इससे पहले असम के तामुलपुर में भी प्रधानमंत्री ने अपना संबोधन बीच में ही रोक दिया था। उस समय भी रैली में एक व्यक्ति बेहोश हो गया था। उसके बाद प्रधानमंत्री ने संबोधन रोकर अपने साथ आई टीम को भेजा था। जैसी ही पीएमओ की टीम वहां पहुंची उन्होंने फिर से अपना भाषण शुरू कर दिया.

मालूम हो कि बंगाल में मंगलवार को ही तीसरे चरण का मतदान हो रहा है। इस बीच पीएम मोदी ने कूचबेहार में चुनावी सभा को संबोधित किया, जहां आने वाले चौथे चरण में मतदान होना है।

देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल अपनी पत्रिका टीवी (APTV Bharat) सब्सक्राइब करे ।

आप हमें Twitter , Facebook , औरInstagram पर भी फॉलो कर सकते है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments