Saturday, January 11, 2025
Homeदेशकेंद्र सरकार तत्काल लागू करे शत-प्रतिशत संविधान

केंद्र सरकार तत्काल लागू करे शत-प्रतिशत संविधान

अश्विनी उपाध्याय, भाई प्रीत सिंह

भारत का संविधान अब तक 125 बार बदला जा चुका है और 5 बार वोट बैंक की राजनीति के कारण सुप्रीम कोर्ट का फैसला पलटा गया है लेकिन अब तक भारत का मूल संविधान शत प्रतिशत लागू नहीं किया गया है। 20% संविधान आज भी लंबित है। समान शिक्षा, समान चिकित्सा और समान नागरिक संहिता को हमारे संविधान की आत्मा कहा जाता है। हमारे संविधान में घुसपैठ नियंत्रण, धर्मांतरण नियंत्रण और जनसंख्या नियंत्रण का प्रावधान है लेकिन आज तक तुष्टीकरण की राजनीति के कारण इन पर कोई कानून नहीं बनाया गया।

UNIFORM EDUCATION (COMMON SYLLABUS & COMMON CURRICULUM)

देश में IAS, IPS, JEE, NEET, CLAT, NDA, TET, बैंक, रेलवे का पेपर एक होता है लेकिन CBSE, ICSE, UP Board, Bihar Board, Bengal Board का सिलेबस अलग-अलग होता है। प्राइवेट स्कूल और सरकारी स्कूल के बच्चे अलग-अलग किताब पढ़ते हैं, मदरसा और सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चे अलग किताब पढ़ते हैं इसीलिए सभी बच्चों को समान अवसर नहीं मिल रहा है। जब तक मंत्री और संतरी के बच्चे की किताब एक नहीं होगी तब तक सबको समान अवसर नहीं मिलेगा इसलिए सरकार को 12वीं तक “एक देश एक शिक्षा बोर्ड” और “एक देश एक सिलेबस” लागू करना चाहिए और प्रत्येक विधानसभा में एक केंद्रीय विद्यालय खोलना चाहिए। हमें Right to Education Act नहीं बल्कि Right to Equal Education Act चाहिए और यह 14 वर्ष नहीं बल्कि 18 वर्ष तक के सभी बच्चों पर एक समान रूप से लागू होना चाहिए।

UNIFORM CIVIL CODE (COMMON CIVIL CODE / INDIAN CIVIL CODE)

भारत की आजादी के 73 साल बाद भी यहां हिंदू, मुस्लिम, पारसी और ईसाई के लिए अलग-अलग कानून चल रहा है, जबकि भारतीय संविधान (Article 44) समान नागरिक संहिता लागू करने का निर्देश देता है। जब तक समान नागरिक संहिता लागू नहीं होगी, तब तक देश की सभी बहन बेटियों को समान अधिकार नहीं मिल पाएगा। पूरे देश में सिर्फ गोवा में समान नागरिक संहिता लागू है और वहां सब खुश हैं फिर पूरे देश में इसे लागू करने में क्या समस्या है? मेरी जनहित याचिका 2019 से लंबित है लेकिन सरकार ने आज तक जवाब दाखिल नहीं किया है।

ये भी पढें  – अखिलेश यादव हुए कोरोना संक्रमित

ANTI-INFILTRATION LAW: भारत में 5 करोड़ से अधिक घुसपैठिये रहते हैं, जो बहुत तेजी से जनसंख्या विस्फोट कर रहे हैं। ये हमारे हिस्से की रोटी कपड़ा और मकान ले रहे हैं। इसी के साथ चोरी लूट झपटमारी भी कर रहे हैं। इन्हें बाहर निकालने की मांग वाली मेरी जनहित याचिका 2017 से लंबित है लेकिन सरकार ने आजतक इसका जबाब नहीं दिया है।

ANTI-CONVERSION LAW:  देशभर में 9 राज्यों में हिंदू अल्पसंख्यक हैं और पिछले 20 वर्ष में 5 करोड़ हिंदुओं का धर्मांतरण हो चुका है लेकिन धर्मांतरण विरोधी कानून का आज तक एक भी ड्राफ्ट नहीं बनाया गया है। क्योंकि हमारा संविधान साम दाम दंड भेद द्वारा धर्मांतरण की इजाज़त नहीं देता है। धर्मांतरण राष्ट्रीय समस्या है इसलिए संसद में इस पर कानून बनना चाहिए।

POPULATION CONTROL LAW: देश में अब तक 125 करोड़ आधार बन चुके है और 20% लोगों के पास अभी भी आधार नहीं है अगर इस हिसाब से देखा जाए तो देश की जनसंख्या 130 करोड़ नहीं बल्कि 150 करोड़ है। जमीन 2%, पानी 4%, दुनिया की जनसंख्या 20% हो चुकी है। गरीबी बेरोजगारी कुपोषण प्रदूषण का मूल कारण जनसंख्या विस्फोट है इसलिए सरकार को तत्काल चीन जैसा कठोर कानून बनाना चाहिए।

REFORMS: 1860 में बनी IPC, 1861 में बना पुलिस ऐक्ट, 1872 में बना एविडेंस ऐक्ट और 1908 में बना CPC आज भी चल रहा है। घटिया कानूनों और अंग्रेजी व्यवस्था को बदलने के लिए लॉ कमीशन, वेंकटचलैया कमीशन और इलेक्शन कमीशन ने लगभग 500 सुझाव दिये हैं लेकिन उन सुझावों को आज तक लागू नहीं किया गया। 1947 से पहले बने सैकड़ों घटिया कानून आज भी लागू हैं इसीलिए तहसील से सुप्रीम कोर्ट तक 5 करोड़ मुकदमें आज भी लंबित हैं।

ये भी पढें – CBSE बोर्ड परीक्षा को लेकर, प्रधानमंत्री मोदी और शिक्षा मंत्री करेंगे बैठक

CORRUPTION: केंद्र-राज्यों का बजट 70 लाख करोड़ है जिसमें से 20% (14 लाख करोड़) घूसखोरी कमीशनखोरी और दलाली में चला जाता है। भ्रष्टाचार को जड़ से समाप्त करने के लिए टैक्स रिफार्म, पुलिस रिफार्म, इलेक्शन रिफार्म, जुडिशियल रिफार्म और एडमिनिस्ट्रेटिव रिफार्म नितांत आवश्यक है लेकिन संसद में रिफार्म पर कभी चर्चा नहीं होती है। देश की 50% समस्याओं का मूल कारण भ्रष्टाचार है लेकिन संसद में भ्रष्टाचार समाप्त करने पर चर्चा नहीं होती है। जब तक 100 से बड़े नोटों को बंद नहीं किया जाएगा, 5 हजार से महंगे सामान का कैश लेनदेन बंद नहीं होगा, 50 हजार से महंगे सामान की विक्री खरीद पर आधार अनिवार्य नहीं होगा। तब तक घूसखोरी, टैक्सचोरी, जमाखोरी, जालसाजी, धोखा, फरेब, नशा, तस्करी, हवालाबाजी, कबूतरबाजी, मुनाफाखोरी, कालाबाजारी, मानव तस्करी, कमीशनखोरी और मिलावटखोरी समाप्त नहीं होगी।

अलगाववाद, संप्रदायवाद, कट्टरवाद, नक्सलवाद, माओवाद, जातिवाद, भाषावाद और क्षेत्रवाद की फंडिंग हवाला के जरिये होती है। मानव तस्करी और नशा तस्करी का कारोबार ही नहीं बल्कि धर्मांतरण का धंधा भी काला धन से चलता है इसलिए जब तक भ्रष्टाचार और जनसंख्या विस्फोट को नियंत्रित नहीं किया जाएगा, तब तक नशा मुक्त भारत, शराब मुक्त भारत, पाखंड मुक्त भारत, घुसपैठ मुक्त भारत, क्षेत्रवाद मुक्त भारत, अपराध मुक्त भारत, कट्टरवाद मुक्त भारत, जातिवाद मुक्त भारत, भाषावाद मुक्त भारत, माओवाद मुक्त भारत, धर्मांतरण मुक्त भारत, काला जादू मुक्त भारत, नक्सलवाद मुक्त भारत, आतंकवाद मुक्त भारत, सम्प्रदायवाद मुक्त भारत, अलगाववाद मुक्त भारत और अंधविश्वास मुक्त भारत का निर्माण असंभव है।

देश में 80% समस्याओं का मूल कारण भ्रष्टाचार और जनसंख्या विस्फोट है इसलिए जब तक भ्रष्टाचार और जनसंख्या विस्फोट समाप्त नहीं किया जाएगा, तब तक स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत, साक्षर भारत, संपन्न भारत, समृद्ध भारत, सबल भारत, सशक्त भारत, सुरक्षित भारत, समावेशी भारत, स्वावलंबी भारत, स्वाभिमानी भारत, संवेदनशील भारत तथा एक श्रेष्ठ भारत का सपना साकार नहीं हो सकता है।       

देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल अपनी पत्रिका टीवी (APTV Bharat) सब्सक्राइब करे ।

आप हमें Twitter , Facebook , औरInstagram पर भी फॉलो कर सकते है।                               

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments