Thursday, April 25, 2024
Homeप्रदेशराजस्थान के थानों में लगेंगे सीसीटीवी

राजस्थान के थानों में लगेंगे सीसीटीवी

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के सभी पुलिस थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए हैं। राजस्थान के सभी पुलिस थानों में अब सीसीटीवी कैमरे लग जाएंगे ताकि इससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर पूरी निगरानी रखी जा सकेगी।

ये भी पढ़ें  – कांग्रेस ने किसान अधिकार दिवस मना कर किया प्रदर्शन


मालूम हो कि अक्सर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठते रहते हैं। ऐसे में अब थानों में आने वाले लोगों को राहत मिलेगी।

मुख्यमंत्री गहलोत ने इस कार्य की मॉनिटरिंग तथा इसे समयबद्ध रूप से पूरा करने के लिए राज्य एवं जिला स्तरीय निगरानी समितियां गठित करने को मंजूरी दी है।

ये भी पढ़ें  – वॉट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी अब मई से लागू होगी

थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए प्रथम चरण के लिए 8 करोड़ 40 लाख रूपये के अतिरिक्त वित्तीय प्रावधान का अनुमोदन किया गया है। इस संबंध में गृह विभाग एवं वित्त विभाग के प्रस्तावों को स्वीकृति दी है। निर्देश दिए हैं कि सभी थानों में प्रवेश एवं निकासी द्वार सहित अन्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। पुलिस थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की परियोजना की कुल लागत राशि 16.80 करोड़ रूपये से अधिक है।

समिति का होगा गठन

स्वीकृत प्रस्ताव के अनुसार राज्य स्तरीय निगरानी समिति प्रमुख शासन सचिव गृह की अध्यक्षता में गठित होगी। प्रमुख शासन सचिव वित्त, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष तथा महानिरीक्षक पुलिस इस समिति के सदस्य तथा संयुक्त शासन सचिव, पुलिस सदस्य सचिव होंगे।

यह समिति प्रदेश के सभी पुलिस थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के कार्य का नियमित पर्यवेक्षण करेगी तथा इस संबंध में आवश्यक रूपरेखा तैयार करेगी। संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में निगरानी समिति का गठन होगा। जिला स्तरीय निगरानी समितियों में संबंधित जिले के जिला मजिस्ट्रेट, संबंधित नगरीय निकाय प्रमुख, जिला प्रमुख, ग्रामीण क्षेत्र के लिए तथा पुलिस अधीक्षक या पुलिस उपायुक्त सदस्य होंगे।

देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल अपनी पत्रिका टीवी (APTV Bharat) सब्सक्राइब करे।

आप हमें Twitter , Facebook , और Instagram पर भी फॉलो कर सकते है।   

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments