पश्चिम बंगाल में चुनावी माहौल के बीच प्रवर्तन निदेशालय ने कोयला और मवेशियों की तस्करी के मामले में तृणमूल कांग्रेस नेता विनय मिश्रा के भाई को गिरफ्तार किया है। विनय मिश्रा के भाई को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है, जिसे 6 दिन की ED की हिरासत में भेज दिया गया है। इस मामले की जानकारी ईडी के एक अफसर ने मंगलवार को दी।
बता दें कि विनय मिश्रा को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी का करीबी माना जाता है। इससे पहले भी विनय मिश्रा के भाई विजय मिश्रा के खिलाफ सीबीआई ने इस मामले में लुकआउट नोटिस जारी किया था।
यह भी देखें – आदर्श नगर में चार्टर्ड अकाउंटेंट की गोली मार कर हत्या
इस मामले में सीबीआई विनय मिश्रा के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी कराने के लिए भी इंटरपोल से संपर्क करने पर सोच रही है। बता दें कि विनय मिश्रा अब तक मामले की जांच से नहीं जुड़े हैं। आरोप पत्र में सीबीआई ने पहले ही बता दिया था कि विनय मिश्रा फरार हैं।
गौरतलब है कि 18 फरवरी को इस मामले में सीबीआई ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल में विशेष सीबीआई अदालत में, बीएसएफ के कमांडेंट सतीश कुमार और छह अन्य के खिलाफ भारत-बांग्लादेश की सीमा पर मवेशियों की तस्करी में कथित रूप से शामिल होने को लेकर आरोप पत्र दाखिल किया था। फिलहाल, जांच एजेंसियों को विनय मिश्रा की तलाश है
देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल अपनी पत्रिका टीवी (APTV Bharat) सब्सक्राइब करे ।
आप हमेंTwitter , Facebook , औरInstagram पर भी फॉलो कर सकते है।