Friday, April 26, 2024
Homeअन्यNoida News : मानी ताऊ इक्यूपमेंन्ट कम्पनी में फिर भड़क सकती है...

Noida News : मानी ताऊ इक्यूपमेंन्ट कम्पनी में फिर भड़क सकती है श्रम अशांति ?

ग्रेटर नोएडा । मैसर्स- मानी ताऊ इक्यूपमेंट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड प्लॉट नंबर- 22, उद्योग विहार ग्रेटर नोएडा के प्रबंधकों की हठधर्मिता व मनमानी के चलते फिर से संस्थान में श्रम अशांति उत्पन्न होने की संभावना बढ़ गई है। प्रबंधकों द्वारा श्रमिक व यूनियन के पदाधिकारी जितेंद्र सिंह व रवि प्रकाश को गैरकानूनी तरीके से नौकरी से निकाल दिया था जिसको लेकर कर्मचारियों ने गत दिनों बड़ा आंदोलन किया था। जिस पर 10 नवंबर 2022 को पक्षों में समझौता हो गया जिसके तहत यह सहमति बनी कि न्यायालय का जो भी आदेश आएगा उसे पक्ष स्वीकार करेंगे। उक्त पर श्रम न्यायालय द्वारा श्रमिकों को वेतन सहित पुनः कार्य पर बाहर करने का आदेश दिया गया है, जिसको प्रबंधक अब मानने को तैयार नहीं है। जिसके विरोध में श्रमिकों ने विरोध सभा कर प्रबंधकों को चेतावनी दी है कि यदि सोमवार तक प्रबंधकों ने श्रम न्यायालय द्वारा जारी एवार्ड का पालन नहीं किया तो वे कभी भी आंदोलन पर जा सकते हैं।

मानी ताऊ इम्पलाईज यूनियन के अध्यक्ष मोहम्मद फिरोज खान व महामंत्री संतोष कुमार ने कहा कि कंपनी प्रबंधकों को मनमानी नहीं करने दी जाएगी और यदि प्रबंधकों ने यूनियन के साथ हुए समझौते का पालन नहीं किया तो कर्मचारी फिर संस्थान स्तर पर आंदोलन शुरू कर देंगे जिसके लिए कंपनी प्रबंधक ही जिम्मेदार होंगे।
कर्मचारियों की सभा को सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा, महासचिव रामसागर, सचिव राम स्वारथ, उपाध्यक्ष मुकेश कुमार राघव, किसान नेता डॉक्टर रुपेश वर्मा, जगबीर नंबरदार, विनोद आदि ने संबोधित किया और कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि संघर्ष में उनके साथ हैं।
सभा में ग्रेटर नोएडा पर किसान सभा की अगुवाई में चल रहे किसान आंदोलन का समर्थन में प्रस्ताव पारित किया गया।
श्रमिक नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा ने बताया कि 26 मई 2023 को प्रातः 11:00 बजे जिलाधिकारी कार्यालय सूरजपुर ग्रेटर नोएडा पर किसानों के आंदोलन के समर्थन में एकजुटता व्यक्त करते हुए उनकी मांगों/ समस्याओं के समाधान हेतु ट्रेड यूनियनों की ओर से संयुक्त रूप से ज्ञापन दिया जाएगा।
साथ ही उन्होंने श्रम विभाग व जिला प्रशासन से मानी ताऊ कंपनी के विवाद के समाधान हेतु तुरंत हस्तक्षेप करने की अपील किया ताकि संस्थान में औद्योगिक श्रम शांति बनी रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments