Bagpat News : गन्ना मूल्य वृद्धि को लेकर आम आदमी पार्टी का अनशन कल बागपत कलेक्ट्रेट पर
उत्तर प्रदेश के पश्चिमी प्रांत के अध्यक्ष सोमेंद्र ढाका करेंगे करेंगे
आम आदमी पार्टी ने गन्ना किसानों की लड़ाई लड़ने के लिए कमर कस ली है। पार्टी पश्चिम प्रान्त के अध्यक्ष सोमेंद्र ढाका के नेतृत्व में गन्ना के भाव का मुद्दा उठाने जा रही है। पार्टी की ओर से कल यानी कि 17 तारीख को सुबह 12 बजे से 19 तक दोपहर 12 बजे तक बागपत कलेक्ट्रेट परिसर में दो दिवसीय अनशन का कार्यक्रम रखा है। इस कार्यक्रम की अगुआई उत्तर प्रदेश के पश्चिम प्रान्त के अध्यक्ष सोमेंद्र ढाका करेंगे। इस अनशन कार्यक्रम में गन्ने की मूल्यवर्द्धि 450 ₹ की मांग की जाएगी।
उत्तर प्रदेश के गन्ना किसानों के हक की लड़ाई को आगे बढ़ने के लिए 24 घंटे का अनशन करने के लिए जिलाधिकारी कार्यालय के परिसर में दिनरात बैठा जाएगा। इस कार्यक्रम में सोमेंद्र ढाका का साथ देने के लिए जिला प्रभारी चौ. नवीन गुज्जर जिला अध्यक्ष ओमवीर सिंह समस्त प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष व समस्त रहेंगे। सोमेंद्र ढाका ने सभी पदाधिकारीयो से अपील की है कि अपने साथियो के साथ गन्ना किसानों को गन्ने की मूल्यवर्द्धि का समर्थन करने के लिए ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में अनशन स्थल पर पहुचें।
Comments are closed.