Adani Group: एविएशन इंडस्ट्री में अडाणी ग्रुप का प्रवेश तब हुआ जब केंद्रीय वित्त मंत्रालय और नीति आयोग ने 2019 की हवाई अड्डे की बोली प्रक्रिया के संबंध में रिकॉर्ड आपत्तियां दर्ज की थी। हालांकि, बाद में उन्हें खारिज कर दिया गया जिससे अडानी समूह द्वारा प्रस्तावित छह हवाई अड्डों की बोली उन्हें मिल गयी।
अडाणी ग्रुप को लेकर विपक्ष केंद्र सरकार पर लगातार हमला बोल रही है। संसद में मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अडाणी ग्रुप (Adani Group) को लेकर सरकार पर कई आरोप लगाए। अडाणी ग्रुप के एविएशन इंडस्ट्री में एंट्री पर संसद में राहुल गांधी का हमला इस बात पर केंद्रित था कि ग्रुप के उड्डयन क्षेत्र में प्रवेश की सुविधा के लिए नियमों में बदलाव किया और जांच एजेंसियों द्वारा मुंबई एयर पोर्ट के संचालक को इससे बाहर करने के लिए जबरदस्ती करने का आरोप लगाया। जिसके बाद एयर पोर्ट अडाणी को सौंप दिया गया।