Latest Trending News : कुत्ता पालना कई लोगों को काफी पसंद होता है. वे न सिर्फ कुत्तों को पालते हैं, बल्कि उन्हें फैमिली मेंबर की तरह देखते भी हैं. कुत्ता भी अपने मालिक के प्रति काफी वफादारी दिखाता है, पर चीन में एक अजीबो गरीब घटना सामने आई है.
यहां एक परिवार दो साल से जिसे कुत्ता समझकर पालता रहा, उसकी सच्चाई जब अचानक उनके सामने आई तो उनके होश उड़ गए. दरअसल, ये कपल जिसे कुत्ता समझकर पाल रहा था, वो एक भालू था.
दुकानदार ने कुत्ते का पिल्ला बताते हुए दिया था
चीनी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, ग्रामीण चीन के युन्नान प्रांत में कुनमिंग के पास रहने वाली सु युन अपने पति के साथ दो साल पहले एक पेट्स शॉप से कुत्ते का पिल्ला लेने पहुंचीं. वहां दुकानदार ने उन्हें एक पिल्ला दे दिया और बताया कि यह तिब्बती मास्टिफ (Tibetian Mastiff) नस्ल का कुत्ता है. इस नस्ल के कुत्ते आकार में बड़े होते हैं. दोनों उसे घर ले आए और पालने लगे. दो साल बाद जब वह थोड़ा बड़ा हुआ तो उन्हें सच का पता चला.
कुत्ते के ज्यादा खाने पर शक हुआ, लेकिन ध्यान नहीं गया
महिला ने बताया कि वह जब से पिल्ले को लाए थे तो उसकी भूख देखकर उन्हें संदेह हुआ था. यह कुत्ता रोजाना फलों का एक डिब्बा और दो बाल्टी नूडल्स खा जाता था. दो साल में ही इसका वजन 250 पाउंड हो गया था, लेकिन दुकानदार ने इसे अलग नस्ल का कुत्ता बताया था, इसलिए वे इसे नजरअंदाज करते रहे. पर उन्हें सच का पता तब चला जब इसे दो पैरों पर चलते देखा. वह खुद यह देखकर दंग रह गए.
भालू का पता चलते ही वन विभाग और पुलिस को दी सूचना
इसके बाद महिला को अहसास हो गया कि कुत्ता नहीं, बल्कि भालू है. उन्होंने फौरन पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने इसके बाद पुष्टि की कि यह कुत्ता नहीं बल्कि एक दुर्लभ और खतरनाक एशियाई काला भालू है. बताया जाता है कि एक बड़े नर एशियाई भालू का वजन 400 पाउंड तक होता है. जब परिवार को ये पता चल गया कि यह भालू है तो उन्होंने वन विभाग को भी इसकी सूचना दी. वन विभाग की टीम इस भालू को ले गई.