Friday, January 3, 2025
Homeप्रदेशथरूर को कोई कानूनी नोटिस नहीं भेजाः बस्सी

थरूर को कोई कानूनी नोटिस नहीं भेजाः बस्सी

नई दिल्ली दिल्ली पुलिस आयुक्त बीएस बस्सी ने आज स्पष्ट किया कि उन्होंने सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में उनके पति और कांग्रेसी सांसद शशि थरूर को कोई कानूनी नोटिस नहीं भेजा है। बस्सी ने कहा, ‘‘हमने शशि थरूर को उनकी पत्नी की मौत की जांच के संबंध में कोई औपचारिक कानूनी नोटिस नहीं भेजा है। जांच के लिए जो कुछ जरूरी है, वह किया जा रहा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जांच अधिकारी को और जानकारियां हासिल करनी हैं तथा सभी सबूतों की जांच और सत्यापन किया जा रहा है।’’

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के हवाले से आई खबरों में बुधवार को कहा गया था कि दिल्ली पुलिस ने थरूर को नोटिस भेजकर उनसे उनकी पत्नी की मौत की जांच में शामिल होने के लिए कहा है। खबरों के अनुसार, केरल में मौजूद थरूर से जल्द से जल्द जांच में शामिल होने के लिए कहा गया था। दिल्ली पुलिस ने सुनंदा का पोस्टमार्टम करने वाले एम्स के डाक्टरों के मेडिकल बोर्ड की अंतिम रिपोर्ट के बाद इस मामले में कुछ दिन पहले हत्या का मामला दर्ज किया था। पुलिस ने इस मामले में जांच के लिए एसआईटी का गठन किया। सुनंदा पिछले वर्ष 17 जनवरी को दक्षिण दिल्ली के एक होटल में मृत मिली थी।


RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments