Saturday, January 11, 2025
Homeप्रदेशबिजली सौर ऊर्जा से बनाकर आमदनी कर रहा है निगम

बिजली सौर ऊर्जा से बनाकर आमदनी कर रहा है निगम

पत्रिका संवाददाता

नई दिल्ली। राजधानी में एमसीडी की आमदनी का कई जरिया है। उन्हीं में से एक है सौर ऊर्जा से बिजली बनाकर बेचना। दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के लिए सौर ऊर्जा फायदे का सौदा साबित हो रहा है। निगम को न केवल इससे हर वर्ष करोड़ों रुपये की बचत हो रही है, बल्कि निगम इससे करोड़ों रुपये की सालाना आमदनी भी कर रहा है। विकट आर्थिक हालत से दौर से गुजरते हुए एमसीडी के लिए यह लाभकरी साबित हो रहा है। इसी क्रम में निगम को वर्ष 2019-20 में सौर ऊर्जा से 3.72 करोड़ रुपये की आय हुई है। साथ ही निगम ने 209 इमारतों की बिजली का बिल भी शून्य हो गया है। इससे भी निगम हर वर्ष करीब 12 करोड़ रुपये की बचत हो रही है।

ये भी पढ़ें – श्मशान घाट की मौतों का दोषी पकड़ा गया

बीएसईएस के अधिकारियों ने 5 जनवरी को महापौर अनामिका और निगमायुक्त ज्ञानेश भारती को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता की उपस्थिति में सौर ऊर्जा से बिजली बेचकर हुई 3.72 करोड़ की आय का चेक सौंपा। इस अवसर पर आदेश गुप्ता ने कहा कि वित्तीय स्थिति खराब होने के बाद भी दिल्ली के तीनों निगम बहुत ही अच्छा कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सौर ऊर्जा पर जोर दे रहे हैं। कोरोना काल में उन्होंने गुजरात के कच्छ में सबसे बड़े सौर ऊर्जा पार्क का ऊद्धाटन भी किया। निगमों का सौर ऊर्जा का उपयोग करना सराहनीय है।

निगमायुक्त ज्ञानेश भारती ने कहा 209 इमारतों के साथ 177 निगम भवनों पर सौर ऊर्जा लगाने का कार्य प्रगति हैं। बाकि इमारतों को भी निगम एनटीपीसी के साथ मिलकर सौर ऊर्जा से लैस करने की योजना हैा। इस अवसर पर स्थायी समिति की उपाध्यक्ष तुलसी जोशी, नेता सदन नरेंद्र चावला और अन्य लोग शामिल हुए।

उल्लेखनीय है कि दक्षिणी निगम के पास 600 के करीब इमारतें हैं। 209 इमारतों पर 9.3 मेगावॉट क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्र लगाए गए हैं

1 इमारत पर हर माह बिजली बिल पर करीब 50 हजार रुपये का खर्च आता था 209 इमारतों का हर माह करीब 50 हजार रुपये का बिजली बिल पर होने वाला खर्च शून्य हो गया है 209 इमारतों से इस तरह एक वर्ष में करीब 12.54 करोड़ रुपये की बचत हो रही है

2019-20 में निगम के सौर ऊर्जा संयंत्रों से 73.33 लाख बिजली यूनिट का हुआ उत्पादन

47 लाख यूनिट बिजली कंपनी को की गई निर्यात

3.72 करोड़ रुपये का इस वर्ष मिला राजस्व

177 भवनों को सौर ऊर्जा से लैस करने का कार्य हैं प्रगति पर

200 और भवनों में हैं सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने की योजना

देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल अपनी पत्रिका टीवी (APTV Bharat) सब्सक्राइब करे।

आप हमें Twitter , Facebook , और Instagram पर भी फॉलो कर सकते है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments