जिस तरह से दिल्ली मे कोरोना और प्रदूषण का स्तर बढ़ाता जा रहा है ठीक उसी तरह से अब दिल्ली मे सब्जियों के दामो मे लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है।
कुछ दिन पहले ही सब्जी खास तौर पर प्याज के रेट 40 से 45 किलो थे पर अचानक ही प्याज के दामो ने असमान छू लिया , जिसके बाद नवरात्रो के जाते ही प्याज के साथ-साथ आलू के दामो ने भी लोगो को चोकां दिया है
लोगो की माने तो उनका कहने है कि हम पहले ही कोरोना के कारण आर्थिक तंगी से गुजर रहै है. जिसके बाद अब सब्जियों के दामो ने इस तरह से तूल पकड़ ली है कि अब प्याज खरीदना गरीब लोगो के लिए किसी सोने खरीदने से कम नही है.
होलसेल मंडी में जितनी अधिक प्याज की सप्लाई रहेगी, उतना सस्ता प्याज खुदरा मंडियों में पहुंचेगा जिसके साथ ही खुदरा रेट पर आम लोग खरीद सकेंगे.
प्याज की सप्लाई में आई गिरावट की वजह से प्याज के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं लेकिन अब देखना ये होगा की आलू के दाम कब तक काम होते है।
देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल “दिल्ली दर्पण टीवी” सब्सक्राइब करे।