दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में 18 साल के एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई । युवक का नाम अर्जुन है जो मंगोलपुर के यू ब्लॉक का रहने वाला था। अर्जुन की हत्या उस वक्त कर दी गई जब वह देर रात पड़ोस में हो रहे जागरण में शामिल होने गया था और किसी बात को लेकर पड़ोसी युवक साहिल से उसकी कहासुनी हो गयी। स्थानीय लोगों का कहना है कि मृतक अर्जुन और साहिल के बीच पहले भी एक दो बार झगड़ा हो चुका था।
लोगों के मुताबिक आरोपी साहिल ने पहले तो अर्जुन की आंखों में लाल मिर्च का पाउडर डाला और फिर उस पर नुकीले हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर लहुलुहान कर दिया। वहीं सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने घायल अर्जुन को लेकर पहले संजय गांधी अस्पताल पहुंचा, लेकिन डॉक्टरों की हड़ताल की वजह से उसे एडमिट नहीं किया गया और नजदीक के दूसरे अस्पताल ले जाते वक्त अर्जुन ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। हत्या के बाद से आरोपी साहिल फरार है। वहीं इस मामले में मंगोलपुरी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।