प्रीति भंडारी
दिल्ली : दिल्ली के जाफरपुर कलां इलाके से शुक्रवार की सुबह एक ही परिवार के तीन लोगों के जहर खाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि घटना में जहां एक तरफ पिता और बेटी की मौत हो गयी है। वही माँ अस्पताल में भर्ती है जहां उसकी हालात नाजुक बनी हुई है। घटनास्थल पर पहुची पुलिस मामले की जाँच कर रही है।
बताया जा रहा है कि जैसे ही पुलिस को एक ही परिवार के तीन लोगों के जहर खाने की खबर मिली , पुलिस तुरंत हरकत में आयी और घटनास्थल पर पहुंची, जहां पुलिस को घर के तीनों सदस्य बेहोश पड़े मिले। आनन- फानन में तीनों को अस्पताल ले जाया गया जहां पिता और बेटी को मृत घोषित कर दिया गया। जानकारी में जुटी पुलिस को घर से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है।
पुलिस के मुताबिक पूरे परिवार ने जहर क्यों खाया, इसके बारे में अभी तक कुछ भी पता नही चल पाया है। पड़ोसियों से मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है , साथ ही मृतकों की लाश को पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया है, और सुसाइड नोट को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। गौरतलब है कि इससे कुछ दिन पहले ही परिवार में एक लड़के की भी मृत्यु हुई थी।