Wednesday, January 15, 2025
Homeप्रदेशराजधानी में अब हर मोहल्ला होगा सुरक्षित

राजधानी में अब हर मोहल्ला होगा सुरक्षित

महिलाओं के साथ बढ़ते अपराधों को मद्देनज़र रखते हुए दिल्ली सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर हर मोहल्ले में आठ जवानों का दल तैनात करने का निर्णयलिया है ।  यह दल हर मोहल्ले में 24 घंटे पेट्रोलिंग करेगा। 
इसके लिए दिल्ली सरकार जल्द ही 22400 जवानों की भर्ती मोहल्ला सुरक्षा दल के रूप में करेगी।लगभग सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में तेज़ी से काम किया जा रहा है। त्रिलोकपुरी, शाहदरा सहित अन्य विधानसभा क्षेत्रों में 30 फ़ीसदी काम पूरा हो चुका है।  
सूत्रों के अनुसार दिल्ली में 2800 मोहल्ला सुरक्षा दल बनाए जायेंगे। दल के हर जवान को साईकिल, सीटी, झंडे व टोर्च के साथ और भी आवशयक वस्तुएं दी जाएँगी। इन जवानों को होम गॉर्ड जितना ही वेतन दिया जाएगा। 
इस योजना के माध्यम से सरकार लगभग 22 हज़ार से अधिक लोगों को रोज़गार भी देगी। अब देखना ये है की सरकार की ये योजना कितनी और कैसे कारगर रहती है। 
फिलहाल तो मोहल्ला सुरक्षा दल को लेकर दिल्ली पुलिस ने आपत्ति जाता दी है, इस आपत्ति को देखते हुए सरकार ने मोहल्ला सुरक्षा दल की ड्रेस बदलने का फैसला करा है।  
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments