Saturday, April 27, 2024
Homeअन्यपहले स्याही और अब जूता, सी.एम को भारी पड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस

पहले स्याही और अब जूता, सी.एम को भारी पड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस

दिल्ली सचिवालय में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस में शनिवार को उस वक्त हंगामा हो गया, जब‍ सीएम ऑड-इवन को लेकर चर्चा कर रहे थे। इस दौरान आम आदमी पार्टी के एक कार्यकर्ता ने उन पर जूता दे मारा और उनकी ओर सीडी भी फेंकी। विरोध का स्वर बुलंद करते हुए कार्यकर्ता ने इस दौरान कहा कि केजरीवाल जनता के साथ गलत कर रहे हैं पुलिस आरोपी को पूछताछ के लिए आईपी एक्सटेंशन पुलिस थाने ले गई है.
व्यक्ति को वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों और लोगों ने समय रहते पकड़ लिया और उसकी धुनाई करते हुए उसे कॉन्फ्रेंस रूम से बाहर ले जाया गया. कार्यकर्ता से पहले सचिवालय में ही पूछताछ की गई, जबकि बाद में आईपी एक्सटेंशन पुलिस थाने ले जाया गया.

आम आदमी सेना के प्रभात कुमार ने बताया कि सीडी फेंकने वाले कार्यकर्ता का नाम वेद प्रकाश शर्मा है सूत्रों के अनुसार हमला करने वाला व्यक्ति खुद को रिपोर्टर बताकर कॉन्फ्रेंस में आया था। इससे पहले भी एक बार सी.एम केजरीवाल को किसी ने थप्पड़ मारा था और एक बार उनपर स्याही भी फेंकी जा चुकी है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments