दिल्ली के सुल्तान पूरी इलाके में दिन दहाड़े दो नकाबपोश लूटेरे दूसरी मंजिल में एक घर में घुसते है और महिला को गन पॉइंट पर लाखों की लूट कर फरार हो जातें है और किसी को खबर तक नही होती लूटेरे फाइनेंसर के घर में मौजूद कुते को भी स्प्रे से बेहोश कर देतें है .यह लूटेरों फ़िल्मी अंदाज है या महिला की फ़िल्मी कहानी पुलिस इसकी जांच कर रही है ये है बाहरी दिल्ली के सुल्तान पूरी थाने का डी ब्लॉक का एरिया ..इस मकान के ग्राउंड फ्लोर पर दूकान और पहले मंजिल पर किरायेदार की मौजूदगी के बावजूद इसी मकान की दूसरी मंजिल पर इस घर में दो नकाबपोश लूटेरे घुसते है और गन पॉइंट पर महिला को काबू में करके लाखों की ज्वेलरी और नगदी लेकर फरार हो जाते है पेशे से फाइनेंसर के इस घर में घर की मालिकन सपना गुप्ता और उनका कुत्ता भी था लेकिन लूटेरे जैसे कुत्ते का भी इंतजाम करके आये थे सपना के अनुसार लूटेरों ने उनके कुत्ते को भी स्प्रे से बेहोश कर दिया और पुरे घर की तलाशी ली और करीब 9 लाख की नगदी और ज्वेलरी लेकर फरार हो गए।
घर का सामान बिखरा सामान बता रहा है की लूटेरों ने पुरे घर की तलाशी ली है लेकिन बड़ा सवाल यह है की लूटेरों ने दिन दहाड़े लोगों की चहल कदमी के होते हुए भी नकाब पहनकर ऊपर चढ़ाते है और निचे किसी को खबर नही होती जाते जाते महिला को भी स्प्रे मार कर बेहोश कर जाते है यहाँ पर सड़क इतनी व्यस्त रहती है ऐसे में दिन दहाड़े हुई इस वारदात से स्थानीय लोगो में दहशत का माहौल है लूटेरों के हौसले पुरे फ़िल्मी से लगते है..अब बाहरी दिल्ली के सुल्तान पूरी थाना पुलिस इसकी जांच कर रही है की क्या यह वाकई लूटेरों का फ़िल्मी अंदाज है या फ़िल्मी कहानी ।